सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. fighter controversy film makers received legal notice on the hrithik roshan deepika padukone kissing scene in iaf uniform
Last Modified: बुधवार, 7 फ़रवरी 2024 (11:32 IST)

Fighter में वायुसेना की यूनिफॉर्म पहनकर रितिक और दीपिका को किस करना पड़ा भारी, मिला लीगल नोटिस

विंग कमांडर सौम्‍यदीप दास ने फाइटर मेकर्स को लीगल नोटिस भेज है

fighter controversy film makers received legal notice on the hrithik roshan deepika padukone kissing scene in iaf uniform - fighter controversy film makers received legal notice on the hrithik roshan deepika padukone kissing scene in iaf uniform
Film Fighter controversy: सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' को दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म में रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर एयर फोर्स पायलट के किरदार में नजर आए हैं। यह फिल्म रिलीज के बाद विवादों में भी फंस गई है।
 
फिल्म के एक सीन में रितिक और दीपिका को एयर फोर्स की यूनिफॉर्म पहने किस करते हुए दिखाया गया है। इसे लेकर विंग कमांडर सौम्‍यदीप दास ने मेकर्स को लीगल नोटिस भेज दिया है। विंग कमांडर ने फिल्‍म के डायरेक्‍टर सिद्धार्थ आनंद के साथ ही रितिक और दीपिका को भी मानहानि का कानूनी नोटिस जारी किया है।
 
Fighter
सौम्‍यदीप दास ने अपने लीगल नोटिस में कहा है कि एयर फोर्स का यूनिफॉर्म सिर्फ कपड़े का एक टुकड़ा नहीं है। यह देश की रक्षा के लिए त्याग, अनुशासन और अटूट समर्पण की निशानी है। यह यूनिफॉर्म एक पवित्र प्रतीक है, इसका इस्तेमाल रोमांटिक एंगल दिखाने के लिए करना गलत है। यह सिर्फ कपड़ा नहीं है। फिल्‍म में इसके साथ किसिंग सीन दिखाना, देश की सेवा में अनगिनत जवानों के बलिदान, उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाता है।
 
विंग कमांडर ने कहा, यूनिफॉर्म पहने अफसरों का फिल्‍म में इस तरह सार्वजनिक तौर पर रोमांटिक होना ना सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्‍क‍ि यह सीन उन्हें अपनी यूनिफॉर्म और ड्यूटी के प्रति गैर-जिम्मेदार और अनादरपूर्ण दिखाता है। 
 
उन्होंने मेकर्स से मांग की है कि वो फिल्‍म से इस सीन को हटाएं। वायुसेना से, उनके जवानों से दुनिया के सामने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे। साथ ही लिखित तौर पर यह शपथ दें कि वो भविष्‍य में इस तरह का अपमान नहीं करेंगे।
 
ये भी पढ़ें
लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की जोड़ी में से एक को मिला पद्मभूषण सम्मान, लक्ष्मीकांत की बेटी बोलीं- दोनों को मिलना चाहिए