• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hrithik roshan will play gangster role in hindi remake of film vikram vedha
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 मार्च 2021 (13:00 IST)

गैंगस्टर बन सैफ अली खान से टक्कर लेंगे रितिक रोशन, 'विक्रम वेधा' के रीमेक में आएंगे नजर!

Hrithik Roshan
बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन के फैंस के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है। खबरों के मुताबिक रितिक रोशन ने साउथ की एक सुपरहिट फिल्म के हिन्दी रीमेक के लिए हां कह दिया है। इस फिल्म में रितिक एक गैंगस्टर का रोल निभाने नजर आने वाले हैं।

 
खबरों के मुताबिक रितिक रोशन ने साउथ की सुपरहिट फिल्म 'विक्रम वेधा' के लिए हामी भर दी है। फिल्म में रितिक रोशन फिल्म में हीरो नहीं बल्कि विलेन के किरदार में दिखेंगे। फिल्म में वह 'वेधा' यानी एक गैंगस्टर के किरदार में दिखाई देंगे। 
 
बताया जा रहा है कि इस रोल के लिए रितिक ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने बॉडी लैंग्वेज पर काम से लेकर डिक्शन और फिल्म में उनके लुक्स को लेकर बात की है। खबरों के मुताबिक, रितिक इस फिल्म के काफी उत्साहित हैं। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क भी शुरू कर दिया गया है और ये फिल्म इस साल गर्मियों में फ्लोर पर जाएगी।
 
विक्रम वेधा के रीमेक में रितिक रोशन जहां विलेन का किरदार निभाएंगे तो वहीं दूसरी ओर सैफ अली खान फिल्म में विक्रम यानी एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। ऐसे में एक साथ रितिक और सैफ को देखना, फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। 
 
रितिक रोशन के अपकमिंग प्रोजेक्टस की बात करें तो वह दीपिका पादुकोण साथ जल्द नजर आने वाले हैं। दोनों फिल्म 'फाइटर' में एक साथ नजर आएंगे। इसके साथ ही वह मधु मंटेना की 'रामायण' और 'वॉर' के सीक्वल को लेकर भी चर्चाओं में हैं।
 
ये भी पढ़ें
हैलो चार्ली के 'वन टू वन टू' सॉन्ग के लिए किशोर कुमार के इस गाने से ली गई प्रेरणा