मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hrithik roshan father rakesh roshan never wanted son to be actor
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 11 दिसंबर 2022 (17:43 IST)

राकेश रोशन नहीं चाहते थे बेटा रितिक रोशन बने एक्टर

राकेश रोशन नहीं चाहते थे बेटा रितिक रोशन बने एक्टर | hrithik roshan father rakesh roshan never wanted son to be actor
रितिक रोशन को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए दो दशक हो गए हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'कहो ना प्यार है' से की थी। इन चार दशकों में रितिक अपनी अदाकारी से इंडस्ट्री में सुपरस्टार का दर्जा हासिल कर चुके हैं। 

 
रितिक रोशन हाल ही में रेड-सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बताया, 'मेरे पापा, मेरे फिल्मी दुनिया का हिस्सा बनने के खिलाफ थे। इसका कारण उनका लगातार 20 सालों तक किया स्ट्रगल था। मेरे पापा नहीं चाहते थे कि मुझे भी इस तरह का स्ट्रगल करना पड़े, लेकिन मुझे लगता है मेरे अंदर कुछ खास था जिसकी वजह से मैंने यहां आने का अटूट फैसला किया था।
 
रितिक ने कहा, मैं खुद को साबित करना चाहता था क्योंकि मुझे हकलाने की दिक्कत थी। नॉर्मल दिखने और फील करने के लिए मेरे पास बस यही मौका था। जब मैंने एक्टिंग शुरू की थी, तब फिल्मों का एक फॉर्मूला हुआ करता था, लेकिन अब लोगों की सोच बदल गई है। 
 
उन्होंने कहा, कोरोना महामारी के बाद से सिनेमा पहले से ज्यादा रियल हो गया है क्योंकि एक सोसाइटी के तौर पर हमारी क्लेक्टिव सोच बढ़ी है। लोग ज्यादा चीजों को समझना चाहते हैं और समझ भी रहे हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो रितिक रोशन जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'फाइटर' में नजर आने वाले हैं। यह भारत की पहली एयिरल एक्शन फिल्म होगी। 'फाइटर' 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
नहाने के बगैर,कौन से काम बंद हैं : हंसा देगी ठंड की यह फनी रचना