बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hrithik Roshan and Tiger Shroff shot for a bike chase scene 6539 feet above sea level for movie War
Written By

वॉर: रितिक और टाइगर ने 6,539 फीट ऊंचाई पर पुर्तगाल में की बाइक चेज़ सीन की शूटिंग

वॉर: रितिक और टाइगर ने 6,539 फीट ऊंचाई पर पुर्तगाल में की बाइक चेज़ सीन की शूटिंग | Hrithik Roshan and Tiger Shroff shot for a bike chase scene 6539 feet above sea level for movie War
बहुत कम लोगों को पता था कि रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ साथ में कोई फिल्म भी कर रहे हैं क्योंकि फिल्म का नाम भी तय नहीं था और न ही प्रचार-प्रसार हुआ था। 
 
दूसरी ओर बॉलीवुड वाले इस बात को लेकर चिंतित थे कि क्या यह फिल्म इस वर्ष 2 अक्टोबर को रिलीज भी हो पाएगी, क्योंकि फिल्म को लेकर कुछ भी सुनने को नहीं मिल पा रहा था। 
 
आखिरकार एक धमाकेदार टीज़र के साथ फिल्म का नाम 'वॉर' अनाउंस हुआ और सारी शिकायतें दूर हो गईं। इस टीज़र ने जबरदस्त धमाका कर दिया और 'वॉर' का नाम हर जुबां पर हो गया। 

रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं जिन्होंने इसके पहले रितिक को लेकर 'बैंग बैंग' नामक फिल्म बनाई थी। 
 
इस फिल्म को लेकर एक बात हाल ही में सामने आई है कि इसका एक बाइक चेज़िंग सीक्वेंस फिल्म का हाईलाइट है। इसे पुर्तगाल में शूट किया गया। वो भी सी-लेवल से 6539 फीट की ऊंचाई पर। 

इस हाई पेस्ड बाइक चेज़ में रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि रितिक और टाइगर ने इस सीन की शूटिंग के पहले ट्रेनिंग ली। प्रैक्टिस की। आवश्यक सावधानियां बरतीं, तब जाकर यह सीक्वेंस शूट किया गया। 
 
कहने वाले कह रहे हैं कि इस इंडियन फिल्म में इंटरनेशनल एक्शन फिल्म्स जैसा एक्शन देखने को मिलेगा। 
ये भी पढ़ें
फिल्मों के बाद अब वेब सीरीज बनाएंगी अनुष्का शर्मा, अंडरवर्ल्ड पर आधारित होगी 'माई'