गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Will Bollywood Superstars work with Kangana Ranaut
Written By

खान हो या देवगन, कुमार हो या रोशन, कंगना रनौट के साथ कोई नहीं करेगा काम?

खान हो या देवगन, कुमार हो या रोशन, कंगना रनौट के साथ कोई नहीं करेगा काम? | Will Bollywood Superstars work with Kangana Ranaut
कपिल शर्मा के शो में कंगना रनौट ने स्वीकार किया कि वे 'हिली' हुई हैं। हिली हुई हैं, से उनका मतलब था कि वे बनावटी जीवन जीने में यकीन नहीं करती और सच को सच और झूठ को झूठ बोलने में नहीं हिचकतीं। यही कारण है कि फिल्म इंडस्ट्री में कंगना के दुश्मनों की संख्या बढ़ती जा रही है। 
 
कंगना को इस बात की परवाह नहीं है। उन्हें अभी भी काम मिल रहा है और जो भी फिल्में वे इस समय कर रही हैं उसकी 'हीरो' वही हैं। उनका रोल दमदार होता है और वे उन एक्ट्रेसेस से बेहतर स्थिति में हैं जो बड़े स्टार्स की फिल्मों में महज शो-पीस होती हैं। 

कंगना ने जिस तरह से खुल कर बॉलीवुड के 'बड़े-बड़े' लोगों से पंगा लिया है उससे साफ हो गया है कि खान हो या देवगन, कुमार हो या धवन, उनके साथ अब कोई शायद ही फिल्म करना पसंद करेगा। 
 
एक तो वे कंगना के 'मुंहफट' स्वभाव से घबराते हैं। दूसरा उन्हें डर सताता रहता है कि कब किस बात को लेकर कंगना बखेड़ा खड़ा कर दें और उनकी करोड़ों रुपये की लागत से तैयार फिल्म मुसीबतों में घिर जाए। 
दूसरी ओर कंगना भी शायद ही इनकी फिल्म करना पसंद करें। इन बॉलीवुड सितारों की फिल्मों में एक्ट्रेसेस को करने के लायक कुछ रहता नहीं है और ऐसे में कंगना इनकी फिल्म का हिस्सा बनना शायद ही पसंद करे। 
 
कंगना दिग्गज निर्माता-निर्देशक के खिलाफ भी लड़ रही है। कपिल के शो में उन्होंने करण जौहर के लिए बोला कि वे ऐसा शो चलाते हैं जिसमें 'आपकी अंडरवियर का क्या कलर है?' या 'आप सुबह उठें और पता चले कि आप फलां हीरोइन के बेडरूम में हैं तो क्या करेंगे?' जैसे बेहूदे सवाल पूछे जाते हैं, ऐसे में करण जिनकी बॉलीवुड में तूती बोलती है उनसे संबंध बिगाड़ने की बहुत ही कम लोग सोचेंगे।

बावजूद इसके कंगना को काम तो मिलता रहेगा, लेकिन सुपरसितारों की फिल्मों का वे शायद ही हिस्सा बनें। वैसे भी जब उनका किसी से पंगा नहीं भी था, तब भी कंगना को इन सितारों की फिल्मों का हिस्सा होने का अवसर बहुत कम मिला। 
ये भी पढ़ें
सुपर 30 के रूप में 6 साल बाद रितिक रोशन को मिली बॉक्स ऑफिस पर सफलता