• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hrishita Bhatt, Ashoka, Shah Rukh Khan
Written By

हृषिता भट्ट ने गुपचुप की शादी

हृषिता भट्ट
शाहरुख खान की फिल्म 'अशोका' से अपना करियर शुरू करने वाली फिल्म अभिनेत्री हृषिता भट्ट ने शादी कर ली है। चार मार्च को उन्होंने यूनाइटेड नेशन के सीनियर डिप्लोमेट आनंद तिवारी के साथ अपने परिवार और खास दोस्तों के बीच सात फेरे ले लिए। 
 
इस गुपचुप तरीके से की गई शादी के बारे में हृषिता ने कहा कि इस शादी को परिवार निजी रखना चाहता था इसलिए ऐसा किया गया। दोनों में 6 महीने से रोमांस चल रहा था और हृषिता को लगा कि आनंद ही उनके जीवनसाथी बनने के काबिल हैं। 
 
हृषिता ने हासिल, अब तक छप्पन, दिल विल प्यार व्यार, पेज 3, मिस तनकपुर हाजिर हो, शागिर्द जैसी फिल्में की, लेकिन इन फिल्मों की असफलता के कारण वे बॉलीवुड में खास जगह नहीं बना पाईं। 
हृषिता की शादी के फोटो... अगले पेज पर
 
ये भी पढ़ें
सलमान-आलिया-वरुण मिल कर मचाएंगे धमाल