मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. how gautam gulati got the role of a chameleon in the film radhe
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 मई 2021 (15:11 IST)

Salman Khan की Radhe में Gautam Gulati को इस तरह‍ मिला था गिरगिट का किरदार

Salman Khan की Radhe में Gautam Gulati को इस तरह‍ मिला था गिरगिट का किरदार - how gautam gulati got the role of a chameleon in the film radhe
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'राधे' रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में गौतम गुलाटी भी विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं, उनकी एक्टिंग की काफी सराहना की जा रही है। गिरगिट के उनके कैरेक्टर को ऑडियंस से बहुत प्यार मिला है।

 
गौतम का गिरगिट का यह सफर आसान नहीं रहा। उन्होंने नकारात्मक भूमिका को अपने में उतारने के लिए अपने दिमाग, शरीर और आत्मा को भी इसके लिए पूरी तरह तैयार किया। गिरगिट की भूमिका उनके पास कैसे आई, इस बारे में बताते हुए गौतम कहते हैं, यह संभव नहीं होता, यदि सलमान सर नहीं होते। 
 
उन्होंने कहा, हम एक दिन अचानक मिले और उन्होंने मुझे गले लगा लिया। उस समय उन्होंने विचार किया कि हमें साथ में काम करना चाहिए। जब उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या तुम एक नकारात्मक भूमिका निभाने के इच्छुक हो, तो यह सुनकर मुझे अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ।
 
मैंने उन्हें बताया कि मेरे सभी पसंदीदा नायक भी नकारात्मक ही हैं और अगले ही दिन, उनकी टीम ने मुझे बुलाया और इस भूमिका के लिए मुझे चुन लिया गया। मेरे कपड़े, लुक, ट्रेनिंग सब कुछ जल्द से जल्द शुरू हुआ और हेयर स्टाइल को बदलने के साथ ही शूटिंग शुरू कर दी गई, मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा और वे हमेशा से ही मददगार व्यक्तित्व के धनी रहे हैं।
 
गौतम ने कहा, यह बेहद आश्चर्यजनक है जब एक टॉप मेगास्टार आपकी सहायता करने के लिए सामने आता है, और आप पर विश्वास करता है। साथ ही, कुछ सीन्स को देखने के बाद मेरी भूमिका में वृद्धि कर दी गई। यह मेरे लिए बहुत खास था। मैं शूटिंग खत्म करने के बाद घर आ गया और 10 दिनों बाद, मुझे फिर से और शूट करने के लिए बुला लिया गया क्योंकि सर को लगा कि मैं इसे बेहतरी से कर सकता हूं और आज यह मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है, और इसके लिए मैं सर का आभारी हूं।
 
फिल्म 'राधे : योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' में गौतम गुलाटी का लुक बहुत ही खतरनाक लग रहा है। गौतम गुलाटी ने अपने बालों को छोटा किया है और वह दाढ़ी रखी हुई है। प्रभु देवा के डायरेक्‍शन में बनी 'राधे' में सलमान खान के साथ जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और गोविंद नामदेव मुख्‍य भूमिकाओं में हैं।
ये भी पढ़ें
बेडरूम में Zaid Darbar के पैरों में में लेटी नजर आईं Gauahar Khan, यूजर ने किया भद्दा कमेंट तो एक्ट्रेस ने लगाई क्लास