शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jacqueline fernandez will play a cop in her hollywood debut film
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 मई 2021 (14:52 IST)

हॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं Jacqueline Fernandez, निभाएंगी यह किरदार!

हॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं Jacqueline Fernandez, निभाएंगी यह किरदार! - jacqueline fernandez will play a cop in her hollywood debut film
बॉलीवुड के कई सेलेब्स हॉलीवुड फिल्मों का रुख कर रहे हैं। बीते कुछ समय मे कई बॉलीवुड स्टार्स ने हॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। अब खबरें आ रही है कि जैकलीन फर्नांडिस भी हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। 

 
बताया जा रहा है कि जैकलीन हॉलीवुड फिल्म 'वुमन्स स्टोरीज' से हॉलीवुड फिल्मों में अपना डेब्यू करने वाली हैं। यह फिल्म 6 हिस्सों में बनेगी। जिसे 6 अलग-अलग फीमेल डायरेक्टर डायरेक्ट करेंगी। साथ ही सभी फिल्मों की स्टार कास्ट भी फीमेल होगी।
 
जैकलीन के किरदार से जुड़ा एक अपडेट भी सामने आया है। खबरों के अनुसार जैकलीन इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी।

खबरों के मुताबिक, जैकलीन अपने हॉलीवुड के डेब्यू प्रोजेक्ट 'वुमेन्स स्टोरीज' में एक पुलिस की भूमिका में नजर आएंगी। यह एक एंथोलॉजी फिल्म होगी, जिसे 6 भाग में निर्मित किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन लीना यादव कर रही हैं। इसमें अगल-अलग जॉनर की 6 कहानियों को फिल्माया जाएगा।
 
बताया जा रहा है कि जैकलीन ने इस एंथोलॉजी की शूटिंग पिछले साल अक्टूबर में पूरी कर ली है। इस प्रोजेक्ट की घोषणा से पहले ही जैकलीन ने इसकी शूटिंग को पूरा कर लिया था। फिल्म के पूरे हिस्से की शूटिंग मुंबई में की गई है। 'भूत पुलिस' की शूटिंग शुरू करने से पहले ही इस प्रोजेक्ट की शूटिंग जैकलीन ने खत्म कर ली थी। 
 
जैकलीन को आखिरी बार 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' में आइटम नंबर 'दिल दे दिया' में देखा गया था। इस आइटम नंबर में वह सलमान के साथ थिरकती हुई नजर आई थीं। जैकलीन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें कई फिल्मों में देखा जा सकता है। 'अटैक' में वह जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वह रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' का भी हिस्सा हैं। 
 
ये भी पढ़ें
सरदार का ग्रैंडसन : फिल्म समीक्षा