मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Hollywood star Don Lee shares Prabhas starrer Salaar Part 2 Shouryaanga poster
Last Updated : सोमवार, 11 नवंबर 2024 (10:18 IST)

डॉन ली ने शेयर किया सलार पार्ट 2 : शौर्यंगा पर्वम का पोस्टर शेयर, क्या फिल्म का हिस्सा होंगे हॉलीवुड एक्टर!

Salaar Part 2 Shauryaanga Parvam
साउथ सुपरस्टार प्रभास की 'सलार पार्ट 1 : सीजफायर 'ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया, और इसका सीक्वल 'सलार पार्ट 2 : शौर्यांगा पर्वम' अब सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक बन गई है। ऐसे में फैंस की बेसब्री इस फिल्म के लिए और बढ़ चुकी है, क्योंकि डॉन ली ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है।
 
इससे हर तरफ नई हलचल शुरू हो गई। इतना ही नहीं अब लोग यह सोच रहे हैं कि क्या डॉन ली इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे। जैसे ही डॉन ली ने सलार: पार्ट 2 - शौर्यांगा पर्वम का पोस्टर शेयर किया, फैंस ने उनके रोल को लेकर अटकलें लगानी शुरू कर दी। 
 
बता दें कि आलम यह था कि बहुत हाई ट्रैफिक की वजह से उनका इंस्टाग्राम अकाउंट टेंपोरेरिली ब्लॉक हो गया। डॉन ली हॉलीवुड के बड़े स्टार्स में से एक हैं, और ईस्ट एशिया में उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। 
 
ऐसे में अगर वो प्रभास के साथ सहयोग करते हैं, तो ये एक बहुत बड़ी पार्टनरशिप हो सकती है, क्योंकि प्रभास भारत के सबसे ग्लोबल लेवल पर जाने जानें वाले स्टार्स में से एक हैं।
 
इसके अलावा, होम्बले फिल्म्स ने हाल ही में प्रभास के साथ तीन फिल्मों की डील की घोषणा की थी, जो उनके सलार फ्रेंचाइजी के लिए उनकी इन्वेस्टमेंट और कमिटमेंट को दिखाता है। कुछ दिन पहले, होम्बले फिल्म्स ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसका सलार: पार्ट 2 - शौर्य पर्वम की यात्रा की शुरुआत दिखाई गई है, जिसके बाद फैंस द्वारा कॉमेंट्स सेक्शन में खूब सारे कॉमेंट आते हुए देखे गए, इससे उनकी उत्सुकता साफ झलकती है।
 
दुनिया भर के दर्शकों ने खानसार की दुनिया को बहुत सराहा है और वे इसको लेकर बहुत उत्साहित हैं। फिल्म का अंत एक हैरान करने वाले ट्विस्ट के साथ होता है, जो सीक्वल 'सलार पार्ट 2: शौर्यंगा पर्वम' के लिए खूबसूरती से मंच तैयार करता है, जो 2026 में रिलीज होगा।