• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Has Ranbir Kapoor damaged the Salman-Sanjay freindship!
Written By

रणबीर के कारण आई संजय-सलमान की दोस्ती में दरार!

रणबीर के कारण आई संजय-सलमान की दोस्ती में दरार! - Has Ranbir Kapoor damaged the Salman-Sanjay freindship!
संजय दत्त को जेल से रिहा हुए कई दिन हो गए। कई लोग संजू बाबा से हालचाल पूछने उनके घर गए, लेकिन संजय के खास दोस्त सलमान कही नजर नहीं आएं। कहां तो वे संजय के लिए पार्टी प्लान कर रहे थे और हाल तो ये है कि उन्होंने फोन तक नहीं किया।

एक शादी में भी दोनों उपस्थित थे, लेकिन वहां भी उन्होंने मुलाकात नहीं की। बताया जा रहा है कि संजय से सलमान नाराज हैं और इसकी वजह है रणबीर कपूर।  
क्यों है सलमान नाराज... अगले पेज पर 
 

संजय दत्त पर बायोपिक बन रही हैं। राजकुमार हिरानी इसे बना रहे हैं। संजय दत्त का रोल निभाएंगे रणबीर कपूर। सलमान को इसी बात का बुरा लगा हुआ है कि रणबीर इस फिल्म में क्यों हैं? रणबीर को सलमान ने कभी पसंद नहीं किया। सलमान के अहम को तब और ठेस पहुंची जब कैटरीना ने उनका साथ छोड़ कर रणबीर का हाथ पकड़ा। फिर कैटरीना का दिल तोड़ दिया। इससे सलमान को दु:ख भी हुआ। वे नहीं चाहते कि रणबीर, संजय दत्त की बायोपिक में अभिनय करें। 
रणबीर से मारपीट भी कर चुके हैं सलमान... अगले पेज पर 

रणबीर कपूर ने जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम भी नहीं रखा था और सलमान उन्हें जानते भी नहीं थे, तब एक नाइट क्लब में दोनों में पंगा हो गया। सलमान ने रणबीर को थप्पड़ जमा दिया। अगले दिन पता चला कि जिसे थप्पड़ मारा है वो ऋषि कपूर का बेटा है। सलमान के पिता सलीम खान बेहद नाराज हुए और उन्होंने सलमान को ऋषि और रणबीर से माफी मांगने को कहा। सलमान ने यह काम किया और मामला सुलझा। 
ये भी पढ़ें
व्हाट्स एप कॉर्नर : इंटरनेट...