मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Happy Birthday when Salman Khan paid Rahul Roys hospital bill after brain stroke in 2020
Last Updated : रविवार, 9 फ़रवरी 2025 (10:54 IST)

जब मुश्किल वक्त में राहुल रॉय की मदद के लिए आगे आए थे सलमान खान, चुकाया था अस्पताल का बिल

Happy Birthday when Salman Khan paid Rahul Roys hospital bill after brain stroke in 2020 - Happy Birthday when Salman Khan paid Rahul Roys hospital bill after brain stroke in 2020
Rahul Roy Birthday: साल 1990 में रिलीज फिल्म 'आशिकी' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले एक्टर राहुल रॉय 9 फरवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस फिल्म से राहुल रातों-रात स्टार बन गए थे। हालांकि 'आशिकी' के बाद राहुल रॉय का जादू फीका होता गया और वे धीरे-धीरे लाइमलाइट से दूर हो गए। 
 
साल 2020 में फिल्म 'एलएसी- लिव द बैटल' की शूटिंग के दौरान राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोक आ गया था। उस समय राहुल रॉय की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। राहुल रॉय की बहन प्रियंका ने खुलासा किया था कि उनके अस्पताल का बिल सलमान खान ने भरा था। 
 
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में प्रियंका रॉय ने बताया था कि सलमान खान असली हीरो हैं, जिन्होंने बुरे वक्त में उनके परिवार की मदद की थी। प्रियंका ने कहा, जब राहुल लद्दाख में शूटिंग कर रहे थे, तब उनके तबीयत बिगड़ने लगी। वह राहुल से रोज बात करती थीं, लेकिन लद्दाख में राहुल ने उनसे कहा कि वह बात नहीं कर सकते और यह बात प्रियंका को अजीब लगी। उन्हें अनुभव हो गया कि राहुल की हालत ठीक नहीं है, क्योंकि वह बोलते हुए लड़खड़ा रहे थे। 
 
फिर उन्होंने नितिन से बात की, जिन्होंने कहा कि राहुल ठीक हैं, लेकिन सुबह भी भाई से बात नहीं हो पाने पर प्रियंका ने नितिन से बात कर भाई को वापस भेजने को कहा। लद्दाख में अस्पताल में चेकअप के दौरान राहुल की बीमारी का पता लगा और उन्हें मुंबई लाया गया।
 
प्रियंका ने कहा था, वह और उनके पति पैसों का इंतजाम कर रहे थे और नितिन ने भी मदद करने की बात की थी। उन्होंने कुछ पैसे भेजे, यह कहते हुए कि वह उनकी मदद कर रहे हैं और अखबारों में भी उन्होंने यही लिखवाया, लेकिन वह पैसे राहुल के ही थे, जो फीस के तौर पर उन्हें मिलने थे। नितिन के जरिए भेजे गए पैसे काफी नहीं थे। अस्पताल का बिल बकाया था। 
 
राहुल ने कहा था कि सलमान खान ने उन्हें फोन किया और पूछा कि वह कुछ मदद कर सकते हैं। इसके बाद सलमान ने अस्पताल का बकाया बिल भर दिया और इसके लिए सुर्खियां भी नहीं बटोरीं। प्रियंका ने कहा कि सबसे खूबसूरत बात यह है कि सलमान ने इस बारे में मीडिया के सामने कुछ नहीं कहा।
 
बता दें कि फिल्म 'आशिकी' की सफलता के बाद राहुल रॉय को कुछ समय तक काम नहीं मिला था। लेकिन बाद में उनकी किस्मत ऐसी पलटी की उन्हें एक साथ 60 फिल्में ऑफर हो गई। राहुल ने एक साथ47 फिल्में साइन भी कर ली। लेकिन बाद में उन्हें कई निर्माताओं के पैसे लौटाने पड़े क्योंकि उनके पास शूटिंग के लिए समय नहीं था। 
 
राहुल रॉय ने साल 2006 में रियलिटी शो 'बिग बॉस' में भी हिस्सा लिया था। राहुल रॉय इस सीजन के विनर भी बने थे। हालांकि राहुल को आशिकी के बाद कभी भी लोकप्रियता नहीं मिली। 
ये भी पढ़ें
अमृता सिंह का सास शर्मिला टैगोर से ऐसा था ‍रिश्ता, सैफ अली खान से करती थीं यह रिक्वेस्ट