गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. filmmaker jitendra narayan serious allegations on director sanoj mishra says mahakumbh viral girl monalisa trapped
Last Modified: सोमवार, 17 फ़रवरी 2025 (15:06 IST)

प्रोड्यूसर का दावा ट्रैप में फंसीं वायरल गर्ल मोनालिसा, निर्देशक सनोज मिश्रा पर लगाए गंभीर आरोप

प्रोड्यूसर का दावा ट्रैप में फंसीं वायरल गर्ल मोनालिसा, निर्देशक सनोज मिश्रा पर लगाए गंभीर आरोप - filmmaker jitendra narayan serious allegations on director sanoj mishra says mahakumbh viral girl monalisa trapped
महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। मोनालिसा जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। वह निर्देशक सनोज मिश्रा की फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में नजर आने वाली हैं। मोनालिसा इन दिनों सनोज मिश्रा से एक्टिंग की क्लास ले रही हैं। 
 
इतना ही नहीं मोनालिसा निर्देशक सनोज मिश्रा के साथ कई इवेंट में भी शामिल हो रही हैं। इसी बीच फिल्म प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण उर्फ वसीम रिजवी ने दावा किया कि मोनालिसा ट्रैप में फंस गई हैं। उन्होंन सनोज मिश्रापर कई आरोप लगाए हैं। जितेंद्र का कहना है कि सनोज ने मोनालिसा को अपने जाल में फंसा लिया है। 
 
खबरों के अनुसार एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में जितेंद्र नारायण ने कहा कि सनोज मिश्रा की अब तक कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। वह हद से ज्यादा शराब पीते हैं, और फिल्म के सेट पर भी शराब के नशे में धुत पहुंचते हैं। शराब पीने के बाद उन्हें लड़कियों की जरूरत होती है। 
 
उन्होंने कहा, सनोज मिश्रा के पास कोई फाइनेंसर नहीं है, तो वह फिल्म कैसे बना रहे हैं? मणिपुर डायरी कभी नहीं बनेगी, यह सिर्फ मोनालिसा की मासूमियत का फायदा उठाकर उसे लेकर घूम रहा है। मोनालिसा ट्रैप में फंसी हैं। मुझे बड़ा अफसोस हो रहा है मोनालिसा और उनकी फैमिली के ऊपर, ये सीधे-साधे लोग थे। 
 
जितेंद्र नारायण ने कहा, मोनालिसा की महाकुंभ की वायरल तस्वीरों को हमने भी देखा था लेकिन सनोज मिश्रा जैसा डायरेक्टर इनके घर पहुंच गया और उन्होंने उसके बारे में कुछ भीपता नहीं किया और अपनी लड़की को उसके हवाले कर दिया। फिलम बनाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। सनोज पर अब कोई पैसा लगाने को तैयार नहीं है। 
ये भी पढ़ें
तुम्बाड के बाद फिर धमाल मचाने जा रहे सोहम शाह, फिल्म क्रेजी का ट्रेलर हुआ रिलीज