• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happy birthday suhana khan gauri khan shares unseen photo
Written By
Last Modified: रविवार, 22 मई 2022 (14:49 IST)

22 साल की हुईं सुहाना खान, गौरी खान ने शेयर की बेटी की अनसीन तस्वीर

22 साल की हुईं सुहाना खान, गौरी खान ने शेयर की बेटी की अनसीन तस्वीर | happy birthday suhana khan gauri khan shares unseen photo
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान 22 मई को अपना 22वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर फैंस और सेलेब्स सुहाना को जमकर बधाई दे रहे हैं। वहीं गौरी खान ने भी अपनी बेटी को जन्मदिन की बधाई दी है।

गौरी खान ने अपनी बेटी सुहाना की एक अनसीन तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सुहाना पिंक पैंट के साथ कलरफुल प्रिंटेड कोट में नजर आ रही हैं। पिंक हील्स के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। तस्वीर के साथ गौरी खान ने लिखा, 'बर्थडे गर्ल।'
 
वहीं, सुहाना खान की बेस्टफ्रेंड अनन्या पांडे ने भी अपने इंस्टा स्टोरी पर सुहाना की दो तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में वह सुहाना के साथ दिखाई दे रही हैं। सामने प्लेट में एक मफिन है जिस पर चॉकलेट के साथ हैप्पी बर्थडे लिखा हुआ है। इसके साथ अनन्या ने लिखा, मेरी सबसे अच्छी लड़की को सबसे अच्छे दिल से जन्मदिन की बधाई। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।
 
वहीं, अनन्या पांडे ने एक और अनसीन तस्वीर पोस्ट की है, जो उनके बचपन की है। इस तस्वीर में दोनों काफी प्यारी लग रही हैं। तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने इनफिनिटी वाला इमोजी बनाया है।
 
बता दें कि सुहाना खान जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है। यह फिल्म अगले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
कान के रेड कार्पेट पर 'गुत्थी' ने मारी एंट्री, सोशल मीडिया पर छाई सुनील ग्रोवर की तस्वीर