• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Happy Bhag Jayegi, Box Office
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 सितम्बर 2016 (12:58 IST)

Box Office : हैप्पी भाग जाएगी का दूसरा सप्ताह

Box Office : हैप्पी भाग जाएगी का दूसरा सप्ताह - Happy Bhag Jayegi, Box Office
जहां बड़ी-बड़ी फिल्में दो सप्ताह में थिएटर से बाहर हो जाती है वहीं 'हैप्पी भाग जाएगी' जैसी छोटी फिल्म का तीसरे सप्ताह में प्रवेश करना बड़ी बात है। रिलीज के पहले कई लोग मान रहे थे कि इस फिल्म का लाइफ टाइम बिजनेस दस करोड़ रुपये से भी कम रहेगा, उस फिल्म का 25 करोड़ तक पहुंचना बड़ी बात है। 
 
फिल्म ने तीसरे सप्ताह में प्रवेश किया है। बड़े शहरों के चुनिंदा मल्टीप्लेक्स में सीमित संख्या इसके शो चल रहे हैं। हालांकि कलेक्शन बहुत कम, लेकिन स्थिर हैं। 
फिल्म ने पहले सप्ताह में 17.65 करोड़ रुपये और दूसरे सप्ताह में 6.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। दो सप्ताह का कुल योग होता है 24.52 करोड़ रुपये।
ये भी पढ़ें
Box Office : ए फ्लाइंग जट्ट का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह