अब खबर आ रही है कि हंसल मेहता इसका दूसरा भाग बनाने जा रहे हैं। इस सीरीज में भी वह देश के सामने एक घोटाले की कहानी को प्रस्तुत करेंगे। इसके अगले भाग की कहानी साल 2003 में हुए स्टाम्प पेपर स्कैम पर आधारित होगी, जिसे अब्दुल करीम तेलगी ने किया था।
Grateful for the very loving response to this announcement. This is a challenging tale to tell. And even more so because it is Season 2 of such a successful show. We will work doubly hard to reciprocate this love and to make this season very exciting, authentic and engaging. pic.twitter.com/gJekVVkRWp
— Hansal Mehta (@mehtahansal) March 4, 2021
हंसल ने अपने ट्विटर पोस्ट के जरिए इस फ्रैंचाइजी की अगली सीरीज 'स्कैम 2003' बनाने की घोषणा की है। इस सीरीज का शीर्षक 'स्कैम 2003 : द क्यूरियस केस ऑफ अब्दुल करीम तेलगी' रखा गया है। इस सीरीज की कहानी पत्रकार संजय सिंह की किताब 'रिपोर्टर की डायरी' पर आधारित होगी।
संजय ने ही 2003 में हुए इस घोटाले को उजागर किया था। इसकी कहानी कर्नाटक के अब्दुल करीम तेलगी पर आधारित होगी। इस सीरीज में 2003 में हुए करीब 20,000 करोड़ रुपए के घोटाले को दिखाया जाएगा। इस सीरीज की स्क्रिप्ट को मराठी फिल्म इंडस्ट्री के किरण याडन्योपावित लिखेंगे और उसे अंतिम रूप देंगे। इसमें उनका सहयोग लेखक व पत्रकार संजय करेंगे।
पहले सीरीज की तरह इसके निर्देशन की जिम्मेदारी भी हंसल ही निभाएंगे। निर्देशक हंसल आगामी सीरीज को बनाने के लिए काफी उत्साहित हैं। इस सीरीज को लेकर अभी से फैंस की उत्सुकता भी बढ़ गई है। अभी इस सीरीज की कास्टिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इस प्रोजेक्ट को स्टूडियो नेक्स्ट, सोनी लिव और अपलौज प्रोडक्शन के सहयोग से निर्मित किया जाएगा। तेलगी को नासिक में सरकारी सुरक्षा प्रेस में फर्जी स्टाम्प पेपर छापने और फिर बैंकों और ब्रोकरेज फर्मों को काफी कम कीमतों पर बेचने के लिए दोषी ठहराया गया था। इसका पर्दाफाश 2001 में हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।