देबिना बनर्जी के घर दूसरी बार गूंजी किलकारी, गुरमीत चौधरी बने बेटी के पिता
टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी के घर एक बार फिर किलकारियां गूंज गई है। देबिना बनर्जी अपनी बेटी लियाना के जन्म के कुछ ही महीनों बाद दूसरी बार मां बन गई हैं। एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया है। इस खुशखबरी को गुरमीत चौधरी ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है।
गुरमीत चौधरी ने देबिना बनर्जी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह देबिना के माथे पर किस करते दिख रहे हैं। वहीं देबिना बैलून को पकड़े हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में बेटी के आने पर खुशी जाहिर की है।
गुरमीत चौधरी ने लिखा, 'बेबी गर्ल, दुनिया में हमारी बच्ची का स्वागत है। हम फिर से माता-पिता बन गए हैं। हम इस समय कुछ प्राइवेसी चाहते हैं, क्योंकि हमारी बेबी जल्द ही दुनिया में आ गई है। अपना आशीर्वाद बनाए रखें और अपना प्यार बरसाते रहें।
गुरमीत चौधरी की पोस्ट से साफ है कि देबिना ने समय से पहले अपनी बच्ची को जन्म दे दिया है। कुछ दिनों पहले ही देबिना ने एक वीडियो पोस्ट कर बताया था कि वह अस्पताल जाने के लिए अपना बैग पैक कर चुकी हैं। हालांकि, इस पोस्ट से उनके फैंस इस बात को समझ नहीं पाए थे कि उनका दूसरा बच्चा प्रिमैच्योर होने वाला है।
बता दें कि देबिना और गुरमीत ने साल 2011 में शादी रचाई थी। शादी से पहले दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे। शादी के 10 साल बाद इस कपल ने 3 अप्रैल 2022 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था। अपनी पहली बेटी के जन्म के बाद देबिना ने दूसरी बार प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। Edited By : Ankit Piplodiya