• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Gulzar, Pakistani Artist
Written By

पाकिस्तानी कलाकार बैन विवाद पर क्या बोले गुलजार?

गुलजार
इन दिनों जहां भी फिल्म इंडस्ट्री से संबंधित कोई व्यक्ति दिखाई पड़ता है उससे पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में फिल्म करने देना चाहिए या नहीं मसले पर राय मांगी जाती है। 
हाल ही में एक कार्यक्रम में फिल्म निर्माता-निर्देशक-लेखक और गीतकार गुलजार मौजूद थे। फिल्म संगीत के लांच का कार्यक्रम था। वहां पर गुलजार से पूछा गया कि वे इस मसले पर क्या राय रखते हैं, तो गुलजार थोड़े नाराज हो गए। 
 
गुलजार ने कहा कार्यक्रम की प्रासंगिकता को देख कर ही सवाल पूछे। क्या जिस कार्यक्रम के लिए हम यहां मौजूद है उसको देखते हुए यह प्रासंगिक है। आप अगर शादी में जाओ और बात फ्रंटियर की करने लगे, ठीक लगेगा? 
 
गुलजार का यह मूड देख फिर किसी ने इस मसले पर उनसे बात करना ठीक नहीं समझा। 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी कलाकार कर सकते हैं देश की जासूसी : राम रहीम