• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. grammy awards 2022 winners nominees nominations list
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 नवंबर 2021 (12:01 IST)

ग्रैमी अवॉर्ड्स नॉमिनेशन 2022 : जस्टिन बीबर, लेडी गागा समेत यह सितारे हुए नॉमिनेट

ग्रैमी अवॉर्ड्स नॉमिनेशन 2022 : जस्टिन बीबर, लेडी गागा समेत यह सितारे हुए नॉमिनेट - grammy awards 2022 winners nominees nominations list
द रिकॉर्डिग अकादमी ने साल 2022 में होने वाले 64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशंस की घोषणा कर दी है। ग्रैमी अवॉर्ड्स 2022 में हर कैटेगरी में 10 लोगों को नॉमिनेट किया गया है। म्यूजिक इंडस्ट्री का सर्वोच्च सम्मान माने जाने वाले ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए चुनी गई हस्तियों को अगले साल 31 जनवरी को लॉस एंजेलिस में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

 
इस साल ग्रैमी में कुल 26 कैटेगरी में अवार्ड दिए जाएंगे। ग्रैमी अवॉर्ड्स 2022 के लिए 11 नोड्स के साथ जॉन बैटिस्ट, जस्टिन बीबर, डोजा कैट सबसे आगे हैं। वहीं एच.ई.आर. आठ नोड्स के साथ टॉप पर है। 7 नोड्स के साथ बिली इलिश और ओलिविया रोड्रिगो हैं। 
 
आर्टिस्ट टेलर स्विफ्ट, कान्ये वेस्ट, टोनी बेनेट और लेडी गागा, और लिल नास एक्स ग्रैमी के टॉप अवार्ड- एल्बम ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट हुए हैं। वहीं, जय-जेड ने तीन नए नॉमिनेशंस के साथ इतिहास रच दिया है। 
 
रिकॉर्ड ऑफ द ईयर-
अब्बा – आई हैव फेथ इन यू
जॉन बैटिस्ट – फ्रीडम
टोनी बेनेट और लेडी गागा – आई गेट ए किक आउट ऑफ यू
जस्टिन बीबर – पीचिस
ब्रांडी कार्लाइल – राइट ऑन टाइम
दोजा कैट – किस मी मोर
बिली इलिश – हैप्पियर देन एवर
लिल नास एक्स – मोंटेरो 
ओलिविया रोड्रिगो – ड्राइविंग लाइसेंस
सिल्क सोनिक – लीव द डोर ओपन
 
एल्बम ऑफ द ईयर-
जॉन बैटिस्ट – वी आर
जस्टिन बीबर – जस्टिस: ट्रिपल चक डीलक्स
दोजा कैट – प्लैनेट हर डीलक्स
बिली इलिश – हैप्पियर देन एवर
लेडी गागा और टोनी बेनेट – लव फॉर सेल
एच.ई.आर. – बैक ऑफ माई माइंड
लिल नास एक्स – मोंटेरो
ओलिविया रोड्रिगो – सॉर
टेलर स्विफ्ट – एवरमोर
कान्ये वेस्ट – डोंडा
 
सर्वश्रेष्ठ नए कलाकार-
अरोज आफताबी
जिमी एलेन
बेबी कीम
फ़िनिश
ये भी पढ़ें
छोरी : सड़कों पर लोगों को डराती नजर आईं छोटी माई, अमेजन प्राइम वीडियो ने शेयर किया वीडियो