गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. gauri khan reveals shahrukh khans mannat nameplate is not diamond studded
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 23 नवंबर 2022 (13:28 IST)

क्या 'मन्नत' की नेम प्लेट में जड़े हैं हीरे? गौरी खान ने बताया सच

क्या 'मन्नत' की नेम प्लेट में जड़े हैं हीरे? गौरी खान ने बताया सच | gauri khan reveals shahrukh khans mannat nameplate is not diamond studded
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान जितने फेमस है उतना ही फेमस उनका बंगला 'मन्नत' भी है। 'मन्नत' के बाहर हमेशा फैंस की भीड़ लगी रहती है। फैंस मन्नत के बाहर लगी नेम प्लेट के साथ तस्वीर क्लिक कराना नहीं भूलते हैं। बीते दिनों शाहरुख के बंगले पर नई नेम प्लेट लगाई गई है। 

 
'मन्नत' के बाहर लगी यह नई नेम प्लेट रात के अंधेरे में चमकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस नेम प्लेट में हीरे जड़े हुए हैं। वहीं अब गौरी खान ने खुलासा किया है कि आखिर उनके बंगले की ये नेम प्लेट रात के अंधेरे में भी क्यों चमकती है। इस नेम प्लेट को गौरी खान ने ही डिजाइन किया है। 
 
गौरी खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह 'मन्नत' के बाहर नेमप्लेट के बगल में खड़ी हुई हैं। उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, आपके घर का मुख्य द्वार आपके परिवार और दोस्तों के लिए एंट्रेस पॉइंट है। 
 
उन्होंने लिखा, इसलिए नेम प्लेट पॉजिटिव एनर्जी को आकर्षित करती है। हमने ग्लास क्रिस्टल के साथ एक पारदर्शी सामग्री को चुना है, जिससे एक पॉजिटिव, मूड बेहतर करने वाली और शांत वाइब आती है। 
 
गौरी खान ने साफ कर दिया है कि 'मन्नत' की नेम प्लेट में कोई हीरा नहीं लगा है। 'मन्नत' के एंट्रेस गेट पर लगी इस नेमप्लेट को एलईडी लाइट के साथ 'डायमंड' लुक दिया गया है। ये नेमप्लेट रात में भी काफी चमकती है, जिस पर ब्लैक बोल्ड अक्षरों में 'MANNAT' लिखा है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
किस वजह से हुई थी सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान की मौत, सीबीआई ने किया खुलासा