रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. cbi concludes sushant singh rajput ex manager disha salian death was an accident
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 23 नवंबर 2022 (14:38 IST)

किस वजह से हुई थी सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान की मौत, सीबीआई ने किया खुलासा

sushant singh rajput disha salian cbi investigation disha salian case entertainment
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रहीं दिशा सालियान का 8 जून को निधन हो गया था। दिशा मलाड में एक इमारत से गिरने के बाद मृत पाई गई थीं। दिशा के परिवार और उनके जानने वाले यह मानने को तैयार नहीं थे कि वह आत्महत्या कर सकती हैं।

 
कहा जा रहा था कि दिशा की मौत एक हादसा नहीं बल्कि हत्या है। हालांकि, पुलिस ने जांच के बाद यह कहकर केस बंद कर दिया था कि दिशा ने आत्महत्या की है। इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शुरू हुई सीबीआई जांच में दिशा सालियान केस की भी जांच की गई। क्योंकि दोनों की मौत कुछ दिनों के अंतराल में हुई थी। 
 
अब सीबीआई ने खुलासा कर दिया है कि दिशा सालियान की मौत कैसे हुई। सीबीआई ने अपनी जांच में दिशा की मौत को एक दुर्घटना बताया है। सीबीआई का कहना है कि दिशा सालियान की मौत नशे में संतुलन खोकर बिल्डिंग से नीचे गिरने के कारण हुई। 
 
बता दें ‍कि दिशा सालियान की मौत से कुछ दिन बाद 14 जून को सुशांत सिंह राजपुत बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। सीबीआई की जांच से यह साफ हो गया है कि दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बीच किसी तरह का कोई संबंध नहीं है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अक्षरा सिंह संग हुई बदतमीजी, शख्स ने उड़ाए नोट