शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Gauri Khan, Abram
Written By

गौरी खान और अबराम का ‘द ममी’ पल

गौरी खान और अबराम का ‘द ममी’ पल - Gauri Khan, Abram
टॉम क्रूज की फिल्म ‘द ममी’ का ट्रेलर जारी हो चुका है लेकिन शाहरुख खान की पत्नी गौरी और उनके छोटे बेटे अबराम का अपना एक अलग ही ‘मम्मी’ पल है।
 
इंटिरियर डिजाइनर गौरी ने ट्विटर पर अबराम और खुद की एक प्यारी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह खुद को ‘ममी’ की तरह पेपर से लपेटे हुए दिख रही हैं और अपने बेटे अबराम को चूम रही हैं।
 
उन्होंने इस फोटो का शीर्षक दिया है, ‘‘ऐसा पल जब आपको अच्छी मम्मी होने के लिए प्रशंसा मिलती है।’’ अबराम मशहूर स्टार किड हैं। अभिनेता शाहरुख खान और गौरी खान हमेशा अपने छोटे बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दुनिया की दूसरी सबसे खूबसूरत महिला बनीं प्रियंका चोपड़ा