शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. From the beginning of Kantara to first meeting with his wife Rishab Shetty opens up about every aspect on The Rana Daggubati show
Last Modified: शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 (15:19 IST)

द राणा दग्गुबाती शो : कांतारा की शुरुआत से पत्नी से पहली मुलाकात तक, ऋषभ शेट्टी ने खुलकर की बात

From the beginning of Kantara to first meeting with his wife Rishab Shetty opens up about every aspect on The Rana Daggubati show - From the beginning of Kantara to first meeting with his wife Rishab Shetty opens up about every aspect on The Rana Daggubati show
राणा दग्गुबाती अपने नए टॉक शो 'द राणा दग्गुबाती' शो में भारतीय सिनेमा के कुछ सबसे चर्चित सितारों को एक साथ ला रहे हैं, जो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है। इस शो की खास बात है इसके ईमानदार, मजेदार और दिलचस्प बातचीत, जो जल्दी ही दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रही है। 
 
इस हफ्ते के एपिसोड में ऋषभ शेट्टी, जो फिल्म कांतारा के पीछे के मौजूद क्रिएटिव माइंड और विज़नरी हैं, वह राणा दग्गुबाती के साथ एक्ट्रेस नेहा शेट्टी के साथ एक खुलकर बातचीत करेंगे। वे ऋषभ के होम टाउन केराडी भी जाएंगे, जहां वह उनके फिल्म बनाने के सफर और अपने गांव को एक सिनेमाई केंद्र में बदलने के उनके सपने पर भी खुलकर बात करेंगे।
 
ऋषभ ने कांतारा की शुरुआत के बारे में बात करते हुए बताया कि यह फिल्म उनके घर और समुदाय से कितनी जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा, बचपन से ही मेरा सपना था कि मैं अपनी गांव और इसके जंगलों, केराडी में फिल्म शूट करूं। मैंने कई फिल्मों के लिए इस जगह को देखा, लेकिन कभी बात नहीं बनी। फिर आई कांतारा, जो आखिरकार यहीं शूट की गई। यह एक सामूहिक प्रयास था, जिसमें गांव के 700 से ज्यादा लोग शामिल हुए। इस जबरदस्त योगदान के कारण ही मैंने अपने घर को KFC - केराडी फिल्म सिटी कहना शुरू किया।
 
ऋषभ ने आगे बताया कि कांतारा ने उनके गांव का सिनेमा के प्रति नजरिया कैसे बदल दिया। उन्होंने कहा, यह क्षेत्र फिल्मों के लिए ज्यादा बड़ा नहीं था, लेकिन कंतारा ने उन्हें अपनी कहानी स्क्रीन पर देखने का मौका दिया। यह उनके लिए रिलेट करने वाला था, और इस वजह से ढेर सारी मुहब्बत और आशीर्वाद मिला।
 
ऋषभ ने संदीप रेड्डी वांगा जैसे फिल्म मेकर्स की सराहना की, जो अर्जुन रेड्डी और एनीमल जैसी बड़ी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। ऋषभ शेट्टी ने बताया कि कैसे वांगा जैसे डायरेक्टर्स, जिनसे बड़ी कंट्रोवर्सीज जुड़ी हैं, फिर भी उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने कहा, यह सच में हैरान करने वाला है, कोई भी उनकी तरह नहीं सोच सकता, और मुझे लगता है कि शायद वह भी अब वैसे नहीं सोच सकते। मुझे बहुत खुशी होगी अगर मैं उनके किसी भी चल रहे प्रोजेक्ट में शामिल हो सकूं।
 
एपिसोड के दौरान एक इमोशनल पल में, ऋषभ की पत्नी प्रगति शेट्टी ने बताया कि उनकी पहली मुलाकात कैसे हुई। उन्होंने कहा, मैं रक्षित शेट्टी की फैन हूं, तो अपने दोस्तों के साथ रिकी देखने गई थी। उनमें से एक दोस्त को डायरेक्टर ऋषभ के साथ फोटो खिंचवानी थी, तो हमारी बात हुई। मैंने उन्हें बताया कि मैं उनकी यात्रा को लेकर कितनी गर्व महसूस करती हूं— एक छोटे से गांव से निकलकर सिनेमा में इतना कुछ हासिल करने तक। उसी वक्त उन्हें मुझसे प्यार हो गया! उन्होंने मुझे सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, और वहीं से सब शुरू हुआ।
 
स्पिरिट मीडिया के बैनर तले राणा दग्गुबाती द्वारा क्रिएटेड, होस्ट और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूस्ड, अनस्क्रिप्टेड तेलुगु ओरिजिनल आठ-एपिसोड सीरीज़ में मेहमानों की एक रोमांचक लाइन-अप है, जिसमें दुलकर सलमान, नागा चैतन्य अक्किनेनी, सिद्धू जोनलगड्डा, श्रीलीला, नानी, एसएस राजामौली, राम गोपाल वर्मा और कई अन्य शामिल हैं।