• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nikki tamboli raises the temperature in white shirt and short denim photos goes viral
Last Modified: शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 (16:57 IST)

ओवरसाइज्ड शर्ट पहन निक्की तंबोली ने फ्लॉन्ट की ब्रालेट, बोल्ड तस्वीरें हुई वायरल

ओवरसाइज्ड शर्ट पहन निक्की तंबोली ने फ्लॉन्ट की ब्रालेट, बोल्ड तस्वीरें हुई वायरल - nikki tamboli raises the temperature in white shirt and short denim photos goes viral
बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस निक्की तंबोली अपने हॉट एंड बोल्ड लुक से इंटरनेट पर तहलका मचाती रहती हैं। निक्की की इंस्टाग्राम पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह हॉटनेस का तड़का लगाती नजर आ रही हैं। 
 
तस्वीरों में निक्की तंबोली वहाइट कलर की ओवरसाइज्ड शर्ट और शॉर्ट डेनिम जींस पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने पैरों में लॉन्ग बूट्‍स पहने हुए हैं। 
 
निक्की ने लशइट मेकअप और खुले बालों के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया है। तस्वीरों में वह बेहद सिजलिंग अंदाज में पोज देती दिख रही हैं। 
 
तस्वीरों में निक्की अपनी ब्रालेट फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। निक्की का यह हॉट अंदाज फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। 
 
निक्की तंबोली 'बिग बॉस 14' और 'बिग बॉस मराठी सीजन 5' में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह कई म्यूजिक वीडियो, टीवी शोज और साउथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। 
 
ये भी पढ़ें
आज का चटपटा चुटकुला: जिसका एक्सीडेंट हुआ, मैं उसका पिता हूं