पति पत्नी और वो ने पहले वीकेंड पर किया 35.94 करोड़ रुपये का कलेक्शन
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'पति पत्नी और वो' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड पर शानदार प्रदर्शन किया। न केवल सामने रिलीज हुई बड़े बजट की फिल्म 'पानीपत' से यह फिल्म आगे निकली बल्कि कार्तिक आर्यन की पहले वीकेंड में सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म भी बनी।
फिल्म ने शुक्रवार 9.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर शानदार शुरुआत ली थी और शुक्रवार को ही समझ आ गया था कि यह फिल्म वीकेंड पर अच्छा व्यवसाय करेगी।
शनिवार को कलेक्शन 12.33 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे। रविवार को फिर कलेक्शन में बढ़ोतरी देखी गई। फिल्म ने 14.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। शाम के शो पर 'भारत-वेस्टइंडीज' क्रिकेट मैच का थोड़ा असर देखा गया। यह मैच न होता तो कलेक्शन और बेहतर होते।
इसके बावजूद पहले वीकेंड में फिल्म ने 35.94 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है। वीकडेज़ में भी फिल्म से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है और यह भी संभव है कि फिल्म सौ करोड़ क्लब में भी शामिल हो।
कार्तिक आर्यन की पहले वीकेंड में सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म अब 'पति पत्नी और वो' हो गई है। उनकी टॉप फिल्मों के पहले वीकेंड में कलेक्शन इस प्रकार हैं:
2019: पति पत्नी और वो (35.94 करोड़ रुपये)
2019: लुका छिपी (32.13 करोड़ रुपये)
2018: सोनू के टीटू की स्वीटी (26.57 करोड़ रुपये)
2015: प्यार का पंचनामा 2 (22.75 करोड़ रुपये)
मुदस्सर अजीज़ द्वारा निर्देशित फिल्म 'पति पत्नी और वो' में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडणेकर, अनन्या पांडे और अपारशक्ति खुराना ने लीड भूमिकाएं निभाई हैं।