शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. farhan akhtar to play a boxer in rakeysh omprakash mehra film toofan
Written By

राकेश ओमप्रकाश मेहरा संग 6 साल बाद फिर काम करेंगे फरहान अख्तर, अब बनेंगे बॉक्सर

राकेश ओमप्रकाश मेहरा संग 6 साल बाद फिर काम करेंगे फरहान अख्तर, अब बनेंगे बॉक्सर - farhan akhtar to play a boxer in rakeysh omprakash mehra film toofan
साल 2013 में आई राकेश ओमप्रमकाश मेहरा की फिल्म भाग मिल्खा भाग ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे। इस फिल्म में अभिनेता फरहान अख्तर ने ओ‍लंपियन स्प्रिंटर मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था। अब एक बार फिर फरहान अख्तर राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ काम करने जा रहे हैं। 
 
राकेश ओमप्रकाश मेहरा एक बॉक्सर की दर्दभरी दास्तां पर फिल्म बनने जा रहे हैं। इसमें फरहान अख्तर लीड रोल में होंगे। फिल्म का नाम तूफान है। हाल ही में खुद फरहान ने इस फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया है और इस बात की जानकारी दी है।
 
फरहान ने ट्वीट कर लिखा, ये बताते हुए उत्साहित हूं कि भाग मिल्खा भाग के 6 साल बाद राकेश ओमप्रकाश मेहरा और मैं तूफान के लिए एकसाथ आ रहे हैं। जो कि एक बॉक्सर की कहानी है। इस नई जर्नी की शुरुआत के लिए आप सभी की शुभकामनाएं चाहते हैं।
 
फरहान ले रहे बॉक्सिंग की ट्रेनिंग
इस फिल्म को रितेश सिधवानी और एक्सल एंटरटेनमेंट के साथ बनाया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मु‍ताबिक यह फिल्म बायोपिक नहीं होगी। ये एक फिक्शनल स्टोरी है। फिल्म की कहानी को अंजुम राबाबली लिखा है। राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने फिल्म की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं फरहान भी बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं।
 
राकेश ने अभी से फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। फिल्म की शूटिंग इस साल से शुरू होने की संभावना है। पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में स्पोर्ट्स फिल्मों खासकर बायोपिक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फरहान अख्तर की पिछली फिल्म लखनऊ सेंट्रल थी। जल्द ही फरहान अख्तर की द फकीर ऑफ वेनिस और द स्काई इज पिंक रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
खूब लोटपोट करेगा यह चुटकुला आपको : तुम्हें क्या गिफ्ट चाहिए?