गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amrita arora revealed secrets on kareena kapoor khan pregnancy
Written By

अगर करीना कपूर हुई दूसरी बार प्रेग्नेंट तो देश छोड़ देगी यह एक्ट्रेस!

Kareena Kapoor Khan
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री करीना कपूर खान हाल ही में अपने परिवार संग पैरिस में छुट्टियां मनाकर लौटीं हैं। करीना जल्द ही कोमल नहाटा के टॉक शो स्टैरी नाइट 2 में अपनी बेस्ट फ्रैंड अमृता अरोरा के साथ नजर आने वाली हैं। इस चैट शो के दौरान होस्ट कोमलनाथ के साथ बात करते हुए अमृता अरोरा करीना के कई राज भी खोलेंगी। 
 
शो में अमृता ने करीना की दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर बड़ा बयान भी दिया है। अमृता अरोरा ने इशारों ही इशारों में कहा कि वो तैमूर का कोई भाई या बहन नहीं चाहती हैं। अगर करीना कपूर दोबारा प्रेग्नेंट हुई तो वो देश छोड़ देंगी। हालांकि यह बात उन्‍होंने चैट शो के दौरान मजाक में कही है।
 
वहीं, करीना कपूर ने शो में बताया कि वो सैफ अली खान को गुड मॉर्निंग करने से पहले क्या करती हैं। करीना ने कहा, मैं 'चाय' पर्सन हूं। सुबह उठते ही मुझे चाय चाहिए होती है। मैं बिना चाय के नहीं रह सकती। मैं पहले चाय पीती हूं उसके बाद ही सैफ अली खान को गुड मॉर्निंग कहती हूं।
 
करीना कपूर ने शो में खुलासा किया कि वो बेहद ही सिंपल लड़की हैं। वह मीडिल क्लास की लड़कियों की ही तरह बड़ी हुई हैं और इसकी वजह उनकी मां हैं। 
ये भी पढ़ें
अमेरिका की सड़कों पर स्केटबोर्ड का आनंद लेती नजर आईं एली अवराम, वीडियो हुआ वायरल