शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. fans put up posters in madurai urging rajinikanth to take political plunge
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (13:22 IST)

रजनीकांत से सक्रिय राजनीति में आने की मांग, तमिलनाडु में कई जगह लगे पोस्टर

रजनीकांत से सक्रिय राजनीति में आने की मांग, तमिलनाडु में कई जगह लगे पोस्टर - fans put up posters in madurai urging rajinikanth to take political plunge
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के करोड़ों फैंस उन्हें सक्रिय राजनीति में देखना चाहते हैं। फैंस उम्मीद है कि रजनीकांत के राजनीति में आने से एक नया सुधार होगा। क्योंकि रजनीकांत के प्रशंसकों को पूरा विश्वास है कि वहीं एक ऐसे नायक है जो राजनीतिक शून्य को ठीक ढंग से भर सकते हैं।

 
कई मंचों से ये गुहार लगाई जा चुकी है कि रजनीकांत तमिलनाडु के सीएम बने और राज्य की राजनीति को हमेशा के लिए बदल दें। अब रजनीकांत के समर्थक राजनीति में लाने के लिए खुलकर सामने आ रहे हैं। मदुरई में कई ऐसे पोस्टर देखने को मिल रहे हैं जिनमें रजनीकांत से सक्रिय राजनीति में आने का अनुरोध किया जा रहा है।

पोस्टर पर लिखा है- मैं एमजीआर तो नहीं हूं। लेकिन एमजीआर जैसी सरकार दे सकता हूं। अब राजनीति बदलनी चाहिए। अब सरकार बदलनी चाहिए। आज नहीं तो कभी नहीं।
 
तमिलनाडु में ऐसे हजारों पोस्टर देखने को मिल रहे हैं। एक्टर के फैंस और उनकी पार्टी रजनी मक्कल मंडरम के कार्यकर्ता भी इस मुहिम में शामिल हो गए हैं। हर कोई रजनीकांत को सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनता देखना चाहता है।
 
हालांकि रजनीकांत ने साफ कहा है कि ना तो उनका इरादा मुख्यमंत्री बनने का है और ना ही उन्हे विधानसभा जाने का शौक है। उन्होंने तो साफ शब्दों में यहां तक कह दिया कि राजनीति में मेरे खानदान में भी कोई नहीं रहा है। उन्होंने ये ख्वाहिश ज़रूर ज़ाहिर की है कि कोई युवा नई शक्ति और नए जोश के साथ विधानसभा में जाकर राजनीति की परिभाषा बदलने का काम करे उसके लिए वे एक मजबूत पुल का काम ज़रूर करेंगे। 
 
ये भी पढ़ें
सलमान खान एक अक्टूबर से कैमरे के सामने लौटेंगे