बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. after kangana ranaut bmc now issues show cause notice to manish malhotra for unauthorised construction
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (13:03 IST)

कंगना के बाद मनीष मल्होत्रा को बीएमसी का नोटिस, ऑफिस में गलत तरीके से बदलाव कराने पर मांगा जवाब

कंगना के बाद मनीष मल्होत्रा को बीएमसी का नोटिस, ऑफिस में गलत तरीके से बदलाव कराने पर मांगा जवाब - after kangana ranaut bmc now issues show cause notice to manish malhotra for unauthorised construction
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट के ऑफिस पर जेसीबी चलने के बाद अब खबर आ रही है कि बीएमसी ने मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को भी नोटिस दिया है। बताया जा रहा है कि मनीष से ऑफिस में गलत तरीके से बदलाव कराने पर 7 दिन में जवाब मांगा गया है।

 
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ करने से पहले बीएमसी ने नोटिस भेजा था। बीएमसी ने अपने नोटिस में आरोप लगाया है कि मनीष मल्होत्रा ने अपने ऑफिस की बिल्डिंग में अनधिकृत परिवर्तन किए हैं। इसके लिए बीएमसी ने उन्हें सात दिनों का समय दिया है और उनसे जवाब मांगा है। 
वहीं बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने हाल ही में अवैध निर्माण और प्लान के मुताबिक ऑफिस का निर्माण नहीं करवाने पर अभिनेत्री कंगना रनौट को भी नोटिस भेजा गया था। अभिनेत्री द्वारा नोटिस का कोई जवाब न देने पर बुधवार को बीएमसी ने उनके ऑफिस के अवैध निर्माण वाली जगह पर तोड़फोड़ की। 
 
बीएमसी की इस कार्रवाई को कंगना ने बदले की भावना बताया था। उन्होंने ट्विटर पर बीएमसी की कार्रवाई की आलोचना भी की। वहीं बीएमसी ने ऑफिस में तोड़फोड़ के बाद कोर्ट में याचिका देकर खार में बने कंगना के फ्लैट में 8 अवैध निर्माण गिनाए और उसे भी तोड़ने की अनुमति मांगी थी।
 
ये भी पढ़ें
सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का लंग्स ट्रांसप्लांटेशन? अस्पताल ने बताई सच्चाई