शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Esha Gupta Slams Hardik Pandya For Regressive Remarks On Women
Written By

हार्दिक पांड्या को दोस्त ना बताकर ईशा गुप्ता ने दिया करारा जवाब

हार्दिक पंड्या
करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में काफी पीकर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या कुछ ज्यादा ही जोश में आ गए और होश खो बैठे। महिलाओं के बारे में उन्होंने ऐसी बातें कर दी कि पूरा देश गुस्सा हो उठा और हार्दिक को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पार्टियों के हार्दिक कुछ ज्यादा ही शौकीन हैं और बॉलीवुड सुंदरियों ईशा गुप्ता, उर्वशी रौटेला और एली अवराम के साथ उनके नाम जुड़े। 



 
सोशल मीडिया पर अपने गरमा-गरम फोटो पोस्ट कर सुर्खियां बटोरने वाली ईशा गुप्ता हाल ही में एक इवेंट में पहुंची। बातों-बातों में बात हार्दिक तक जा पहुंचीं। हार्दिक से ईशा की दोस्ती के बारे में किसी ने पूछ लिया तो उनके चेहरे का रंग ही बदल गया। उन्होंने हार्दिक से अपनी दोस्ती नकारते हुए कहा कि किसने कहा कि हार्दिक मेरे दोस्त हैं? 
बाद में ईशा ने कहा कि महिलाओं के बारे में किसी को भी ऐसी बातें नहीं करना चाहिए। पुरुषों की तुलना में महिलाएं बेहतर होती हैं। हम बच्चों को जन्म देती हैं। 5 दिन पीरियड्स का दर्द झेलती हैं। इस दर्द में भी ऑफिस जाती हैं, डांस करती हैं और बच्चों की देखभाल करती हैं। जब आप श्रेष्ठ होते हैं तभी ऐसा कर पाते हैं। 
बातों ही बातों में ईशा ने अपनी बात शायद हार्दिक तक पहुंचा दी है। अब हार्दिक भी अपना मुंह खोलने के पहले सौ बार सोचेंगे।