• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Esha Gupta, Rangoon, Kangna Ranaut, Vishal Bhardwaj
Written By

रंगून से ईशा गुप्ता का गाना कंगना रनौट ने हटवाया!

ईशा गुप्ता
विशाल भारद्वाज 'रंगून' फिल्म कंगना रनौट, शाहिद कपूर और सैफ अली खान को लेकर बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को बनाने में उन्हें मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। कंगना लगातार उन्हें परेशान कर रही है। उन्होंने निर्देशन और स्क्रिप्ट लिखने की मांग भी की थी, जिसे विशाल ने खारिज कर दिया। 
 
सूत्रों का कहना है कि पिछले दिनों विशाल ने फिल्म में एक आइटम सांग जोड़ने की सोची। ईशा गुप्ता को उन्होंने चुन भी लिया। जब यह बात कंगना को पता चली तो वे असुरक्षित महसूस करने लगी। उन्हें लगा कि ईशा के कारण उनकी अहमियत कम हो जाएगी। उन्होंने जिद पकड़ ली कि ईशा का गाना फिल्म में शामिल नहीं होगा। इस बार विशाल को झुकना पड़ा। 
 
दूसरी ओर ईशा गुप्ता का कहना है कि उन्हें इस तरह का कोई गाना ऑफर ही नहीं हुआ। अब ईशा को कौन बताए कि उनके पास गाने का ऑफर आने के पहले ही गाना कटवा दिया गया। 
ये भी पढ़ें
Dhamaka... माधुरी और संजय साथ करेंगे फिल्म!