Dhamaka... माधुरी और संजय साथ करेंगे फिल्म!
वर्षों पहले माधुरी दीक्षित और संजय दत्त एक-दूसरे के काफी नजदीक थे। हथियार रखने के मामले में संजय फंस गए और माधुरी उनसे दूर हो गईं। हाल ही में संजय दत्त ने स्पष्ट किया है कि उनके जीवन पर बनने वाली फिल्म में माधुरी दीक्षित वाला कोई हिस्सा नहीं होगा। इससे माधुरी ने निश्चित रूप से राहत की सांस ली होगी। ताजी और धमाकेदार खबर यह है कि माधुरी और संजय साथ में फिल्म करने जा रहे हैं और यह बात किसी आश्चर्य से कम नहीं है।
किस निर्माता-निर्देशक ने माधुरी-संजय को किया साइन... अगले पेज पर
सूत्रों का कहना है कि विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी आगामी फिल्म 'मार्को भाऊ' के लिए संजय दत्त को साइन किया है। संजय दत्त के अपोजिट वे माधुरी को लेना चाहते हैं और उन्होंने फिल्म का ऑफर माधुरी को दिया है। माधुरी ने बजाय ऑफर ठुकराने के कहा है कि वे सोच कर जवाब देंगी। कहा जा रहा है कि माधुरी को भी स्क्रिप्ट पसंद है और उन्हें संजय के अपोजिट काम करने में कोई आपत्ति नहीं है।
गौरतलब है कि माधुरी और संजय थानेदार, खलनायक, साजन जैसी हिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।