सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. esha deol, style icon, hemamalini, maternity photoshoot
Written By

गर्भवती ईशा देओल और हेमा मालिनी ने पहनी एक जैसी ड्रेस

गर्भवती ईशा देओल और हेमा मालिनी ने पहनी एक जैसी ड्रेस - esha deol, style icon, hemamalini, maternity photoshoot
ईशा देओल जल्द ही मां बनने वाली हैं। उनके पति भरत तख्तानी और वे इस खुशी को बहुत एंजॉय कर रहे हैं। उन्होंने इस बीच ग्रीस में अपना मेटरनिटी फोटोशूट भी कराया। 
 
हाल ही में ईशा ने इंस्टाग्राम पर एक कोलॉज फोटो शेयर किया है जिसमें उन्होंने रेड ड्रेस पहनी है और साथ ही में उनकी मां हेमामालिनी के पिक्चर में भी उन्होंने वैसी ही ड्रेस पहनी है। फोटो के साथ ईशा ने लिखा कि 'मेरी मां ही मेरी स्टाइल आईकॉन हैं। 80 के दशक की रेट्रो स्टाइल मुझे बहुत पसंद है। मेरा आराम, मेरा मेटरनिटी स्टाइल।' 
 
कुछ समय पहले हुए फोटोशूट में ईशा अपने पति भरत के साथ रोमांटिक तरीके से खड़ी होकर पोज दे रही हैं जिसमें एक फोटो में ईशा ने सफेद मैक्सी ड्रेस और सिर पर फूलों का कियारा पहना है, वहीं भरत ने ब्लैक शर्ट और डेनिम जींस पहनी है। ऐसे ही एक फोटो में ईशा ने अपनी मां जैसी ड्रेस पहनी है और भरत उन्हें और बेबी बम्प को संभाले हुए हैं। 


 
हेमामालिनी की जिंदगी पर किताब लिख रहे रामकमल मुखर्जी ने बताया कि ईशा प्रेग्नेंट हैं और परिवार में सभी बहुत खुश हैं। अहाना के बेटे डेरिन के बाद हेमाजी और धर्मेन्द्रजी फिर से नाना-नानी बनने को बहुत उत्सुक हैं। अभी ईशा अपनी मां हेमामालिनी के साथ उनके जुहु वाले बंगले में रह रही हैं और बांद्रा में अपने ससुराल आती-जाती रहती है। ईशा और भरत ने 2012 में शादी की थी। 
ये भी पढ़ें
मो. रफी की पुण्यतिथि पर विशेष : अकेले हैं, चले आओ, जहां हो ...