बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. drugs case film producer firoz nadiadwala house raided by ncb
Written By
Last Updated : रविवार, 8 नवंबर 2020 (16:59 IST)

'फिर हेरा फेरी' प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर एनसीबी का छापा, ड्रग्स बरामद

'फिर हेरा फेरी' प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर एनसीबी का छापा, ड्रग्स बरामद - drugs case film producer firoz nadiadwala house raided by ncb
बॉलीवुड में फैले ड्रग्स सिंडिकेट की जांच की आंच अब नामी प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला तक पहुंच गई है। एनसीबी ने फिरोज नाडियाडवाला के घर से ड्रग्स बरामद किए हैं। अब एनसीबी जल्द ही प्रोड्यूसर को समन भेजने की तैयारी में है।

 
खबरों के अनुसार रविवार को जब एजेंसी ने फिरोज के घर रेड डाली तो वहां पर एजेंसी को कुछ मात्रा में ड्रग्स मिली। हालांकि इस दौरान फिरोज घर पर मौजूद नहीं थे। इस रेड के दौरान एजेंसी को फिरोज के घर से 10 ग्राम गांजा और तीन मोबाइल फोन मिले हैं।
खबरों के मुताबिक प्रोड्यूसर का नाम ड्रग्स मामले में पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ के दौरान सामने आया है। शनिवार शाम एनसीबी ने नवी मुंबई और मुंबई के अलग अलग इलाकों में छापेमारी की थी, जहां से एजेंसी ने कमर्श‍ियल क्वांटिटी में मैरिजुआना और MD बरामद किया। छापेमारी में चार लोगों को भी एनसीबी ने पकड़ा जिनसे पूछताछ चल रही है।
 
बता दें कि फिरोज नाडियाडवाला ने फिर हेरा फेरी, दीवाने हुए पागल, कारतूस, आन, आरक्षण और वतन के रखवाले जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं। इन दिनों एजेंसी लगातार मुंबई में कई ठिकानों पर रेड कर रही है। इससे पहले एजेंसी ने दीपिका पादुकोण की पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश के घर पर भी छापा मारा था और इस छापे के दौरान करिश्मा के घर से हैश बरामद की थी।