शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. abhishek bachchan confirmed amitabh bachchan will not host any diwali party this year
Written By
Last Modified: रविवार, 8 नवंबर 2020 (12:51 IST)

अमिताभ बच्चन के घर इस बार नहीं होगी दिवाली पार्टी, अभिषेक बोले- ऐसे वक्त में पार्टी कौन होस्ट करता है?

अमिताभ बच्चन के घर इस बार नहीं होगी दिवाली पार्टी, अभिषेक बोले- ऐसे वक्त में पार्टी कौन होस्ट करता है? - abhishek bachchan confirmed amitabh bachchan will not host any diwali party this year
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के घर हर साल दिवाली पर एक ग्रैंड पार्टी होस्ट की जाती है। लेकिन इस बार उनके यहां ऐसी कोई पार्टी नहीं होगी। इस बात की पुष्टि अभिषेक बच्चन ने की है।

 
अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू के दौरान दिवाली के अपने प्लान्स पर बातचीत की। अभिषेक ने बताया कि ऐसे वक्त में पार्टी का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने बताया कि परिवार में एक डेथ हुई है, साथ ही कोरोनावायरस की वजह से बच्चन फैमिली ने दिवाली की पार्टी ना करने का फैसला लिया है।
 
खबरों के अनुसार अभिषेक ने कहा, इस साल हमारे परिवार में एक डेथ हुई है। मेरी बहन श्वेता की सास (रितु नंदा) नहीं रहीं। ऐसे वक्त में पार्टी कौन होस्ट करता है? दुनिया इतनी बड़ी समस्या से जूझ ही है। जितना हो सके, हमें सावधान रहने की जरूरत है।
 
उन्होंने कहा, ज्यादा से ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग रखना ही ऑप्शन है। और यह भी इनफेक्शन के खिलाफ बचाव की गारंटी नहीं है। दिवाली पार्टी और दूसरी ऐसी सोशल ओकेजंस दूर का सपना है।
 
बता दें कि जुलाई में बच्चन परिवार के चार सदस्य अमिताभ, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे। सभी को मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इनमें सबसे पहले ऐश्वर्या और आराध्या रिकवर हुई थीं और अभिषेक सबसे बाद में ठीक हुए थे।
 
ये भी पढ़ें
मिलिंद सोमन की न्यूड तस्वीर पर आया शेखर सुमन का रिएक्शन, बोले- उम्र 55 की और हरकतें...