बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shekhar suman reaction on milind soman nude photo
Written By
Last Updated : रविवार, 8 नवंबर 2020 (18:29 IST)

मिलिंद सोमन की न्यूड तस्वीर पर आया शेखर सुमन का रिएक्शन, बोले- उम्र 55 की और हरकतें...

मिलिंद सोमन की न्यूड तस्वीर पर आया शेखर सुमन का रिएक्शन, बोले- उम्र 55 की और हरकतें... - shekhar suman reaction on milind soman nude photo
एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन इन दिनों अपनी न्यूड तस्वीर की वजह से चर्चा में हैं। मिलिंद ने अपने 55वें बर्थडे पर गोवा के बीच पर बिना कपड़ों कें भागते हुए एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर पर बवाल मचने के बाद गोवा में उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया है। 
 
मिलिंद की इस तस्वीर पर अब शेखर सुमन का रिएक्शन सामने आया है। शेखर सुमन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर मुद्दे पर अपनी बात रखते हैं। 
 
शेखर ने मिलिंद सोमन की न्यूड तस्वीर कॉन्ट्रोवर्सी पर अपना रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया, 'उम्र 55 की और हरकतें बचपन की।' शेखर के ट्वीट पर फैंस ने खूब कमेंट्स किए। 
 
बता दें कि मिलिंद के इस तस्वीर पर काफी विवाद हुआ है। तस्वीर को लेकर गोवा पुलिस ने मिलिंद पर एफआईआर दर्ज की है। साउथ गोवा के एसपी पंकज कुमार ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि एक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 और आईटी टेक्नोलॉजी के अन्य सेक्शंस के तहत मामला दर्ज किया गया है।