मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Disha Patani, Sushant Singh Rajput, Chanda Mama Door Ke
Written By

दिशा पटानी ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ क्यों ठुकराई फिल्म?

दिशा पटानी ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ क्यों ठुकराई फिल्म? - Disha Patani, Sushant Singh Rajput, Chanda Mama Door Ke
एक फिल्म फ्लॉप होती है और आपके स्टारडम पर सवाल उठ जाते हैं। 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' के बाद हवा में उड़ रहे सुशांत सिंह राजपूत 'राब्ता' की सफलता के बाद धड़ाम से नीचे आ गए। सैफ-अमृता की बेटी के साथ वे 'केदारनाथ' नामक फिल्म बना रहे हैं और खबरें आ रही हैं कि अमृता चाहती हैं कि हीरो को बदला जाए। 
 
दिशा पटानी ने भी एक फिल्म केवल इसीलिए ठुकरा दी क्योंकि हीरो सुशांत हैं। 'चंदामामा दूर के' पहले दिशा को ही ऑफर की गई। सूत्रों के अनुसार जैसे ही दिशा ने सुशांत का नाम सुना फौरन फिल्म करने से इनकार कर दिया। 
 
दिशा नई हैं, लेकिन बॉलीवुड की तिकड़मबाजी सीख गई हैं। उन्होंने कहा कि उनका रोल दमदार नहीं था, इसलिए उन्होंने फिल्म ठुकरा दी। जबकि वे 'धोनी' में सुशांत के साथ काम कर चुकी हैं। 
 
दिशा से जुड़े सूत्रों के अनुसार वे किसी तरह का जोखिम मोल नहीं लेना चाहती। अभी करियर शुरू हुआ है वे नहीं चाहतीं कि गलत फिल्म कर कबाड़ा कर ले। वे नामी हीरो का साथ चाहती हैं। 
ये भी पढ़ें
बादशाहो में ईशा गुप्ता का ज़ीनत अमान और परवीन बाबी जैसा लुक