मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Dipika Chikhalia Topiwala, Ramayan, Sunil Lahri, Laxman, Sita
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 अप्रैल 2020 (12:18 IST)

रामायण के पहले भी साथ काम कर चुके थे 'लक्ष्मण' और 'सीता'

रामायण के पहले भी साथ काम कर चुके थे 'लक्ष्मण' और 'सीता' - Dipika Chikhalia Topiwala, Ramayan, Sunil Lahri, Laxman, Sita
Photo: Instagram

दूरदर्शन पर रामायण के पुर्नप्रसारण होने से इसमें काम करने वाले कलाकारों को फिर से लोकप्रियता मिल गई है। पुराने लोग अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी को भूला चुकी थी और नई पीढ़ी के लोग इनको जानते नहीं थे। अब इन्हें फिर से पहचान मिल गई है। 
 
सोशल मीडिया पर रामायण में मुख्य पात्र अदा करने वाले सारे कलाकार सक्रिय हो गए हैं। पुराने फोटो और संस्मरण शेयर करने का सिलसिला फिर चल पड़ा है कि कैसे शूटिंग हुई? क्या परेशानियां हुई? तब के प्रधानमंत्री से भी मिले। 
 
लक्ष्मण की भूमिका अदा करने वाले सुनील लहरी ने हाल ही इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट करते हुए बताया है कि दीपिका और वे रामायण के पहले 'विक्रम और बेताल' नामक टीवी धारावाहिक में रोमांटिक भूमिकाओं में साथ नजर आए थे। 
 
दीपिका ने भी एक फोटो शेयर किया है जिसमें वे तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी से मिली थीं। उनके साथ अरुण गोविल और रामानंद सागर भी दिखाई दे रहे हैं। 
 

 
दीपिका के अनुसार उन्हें दिल्ली से कॉल आया और प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिला। तब उन्हें पता चला कि वे कितना बड़ा धारावाहिक कर रही हैं।  
ये भी पढ़ें
इरफान खान पूरी नहीं कर पाए अपनी मां की यह इच्छा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दी अंतिम विदाई