शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. subhash ghai shared throwback photo of kartik aaryan with salman khan and aamir khan
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 अप्रैल 2020 (11:40 IST)

सुभाष घई ने की कार्तिक आर्यन की तारीफ, थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर कही यह बात

सुभाष घई ने की कार्तिक आर्यन की तारीफ, थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर कही यह बात - subhash ghai shared throwback photo of kartik aaryan with salman khan and aamir khan
लॉकडाउन की वजह से हर कोई अपने घर में हैं। इस मुश्किल दौर में बॉलीवुड सेलिब्रिटी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस से जुड़े हुए हैं। इस लॉकडाउन के समय में भी सेलेब्स की थ्रोबैक तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रखा है। निर्माता सुभाष घई भी अपने घरों में परिवार के साथ टाइम बिता रहे है। कुछ बीते पलों को याद करते हुए सुभाष घई ने भी 2015 की एक तस्वीर शेयर की है।

 
इस तस्वीर में सुभाष घई के साथ कार्तिक आर्यन, आमिर खान और सलमान खान नजर आ रहे हैं। इस थ्रोबैक तस्वीर को शेयर करते हुए सुभाष घई कार्तिक आर्यन की जमकर तारीफ कर रहे है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 
 
सुभाष घई ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'मेरे बर्थडे बैश 2015 पर मैंने कार्तिक आर्यन की आंखों में सपने देखे जो मेरी आखिरी फिल्म के हीरो थे, #KAANCHI आमिर खान और सलमान खान की तरह सुपरस्टार बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आज मुझे कार्तिक पर खुशी है। उन्होंने सफलता की सीढ़ी पकड़ी है। मेरा आशीर्वाद उनके साथ है।’
 
बता दें कि कार्तिक ने भी सुभाष घई के साथ फिल्म 'कांची' में काम किया है। सुभाष घई इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वह थ्रोबैक तस्वीरों के जरिए अपनी पुरानी यादों को ताजा कर रहे हैं।
 
कार्तिक आर्यन की वर्क फ्रंट की बात करें तो लॉकडाउन से पहले वह भूल भुलैया 2 और दोस्ताना 2 की शूटिंग कर रहे थे। अभी वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़े हुए है और अपने हिट ऑनलाइन चैट शो कोकी पूछेगा में व्यस्त हैं।
ये भी पढ़ें
रामायण के पहले भी साथ काम कर चुके थे 'लक्ष्मण' और 'सीता'