जंक फूड खाने के बाद भी इस तरह फिट रहती हैं श्रद्धा कपूर
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई है। सभी लोग अपने-अपने घरों में कैद है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इन दिनों घर में रहकर फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं, इसके साथ ही वे सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस के साथ भी जुड़े हुए हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस के करीब है और उन्हें एंटरनेट कर रही है।
श्रद्धा कपूर कुछ समय से अपनी फिटनेस और रीडिंग से जुड़ी कई पोस्ट्स शेयर कर रही है। अपनी बेहतरीन फिटनेस के लिए पहचानी जाने वाली श्रद्धा ने हाल ही में अपनी डाइट को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया- मैं अपनी डाइट को लेकर सख्त नहीं हूं क्योंकि मैं एक फूडी हूं और मुझे खाना बेहद पसंद है।
उन्होंने कहा, कभी-कभी मैं बर्गर और पिज्जा खाना भी पसंद करती हूं। वे जंक फूड और हेल्दी खाने के बीच बैलेंस बनाकर चलती है। इस बैलेंस के चलते ही उनकी फिटनेस एकदम परफेक्ट रहती है।
हाल ही में श्रद्धा ने एक बचपन की तस्वीर शेयर की थी। श्रद्धा ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था, 'जब मेरे खरगोश जैसे दांत थे।'
वर्क फ्रंट की बात करें तो इस साल के शुरुआत में ही श्रद्धा कपूर की दो फिल्में रिलीज हुई थीं। इन फिल्मों में स्ट्रीट डांसर 3डी और बागी 3 जैसी फिल्में शामिल हैं। स्ट्रीट डांसर 3डी में वे वरुण धवन के साथ नजर आईं थी वहीं, बागी 3 में वे टाइगर श्रॉफ के साथ दिखी थीं।