84 के दंगों पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे अली अब्बास जफर, दिलजीत दोसांझ आएंगे नजर!
दिलजीत दोसांझ बॉलीवुड के उभरते हुए सितारों में से एक है। उनके पास इस समय कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स है। हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने घोषणा की कि उनकी पंजाबी फिल्म 'जोड़ी' 2021 में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अब खबर आ रही है कि दिलजीत के हाथ एक और बड़ी फिल्म लग गई है।
खबरों के अनुसार दिलजीत दोसांझ निर्देशक अली अब्बास जफर संग एक फिल्म में काम करने जा रहे हैं। अली अब्बास की यह फिल्म 1984 में हुए सिख दंगों पर आधारित बताई जा रही है। इस फिल्म में दिलजीज दोसांझ एक दम सिंपल लुक में नजर आएंगे।
कहा जा रहा है कि ये अली अब्बास जफर का ड्रीम प्रोजेक्ट है और वे इसे बड़े स्केल पर बनाने की तैयारी कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक 84 के दंगों पर बन रही इस फिल्म में पहले से ही दिलजीत को लेने का मन बनाया गया था। अब क्योंकि एक्टर भी एक पंजाबी हैं, ऐसे में वे किरदार संग न्याय कर पाएंगे।
खबरों के अनुसार चूंकि यह एक पीरियड ड्रामा है और 80 के दशक से जुड़ा है तो उसके सेट के लिए कई विशेष डिटेल्स ली जा रही हैं। इस सेट में एक चॉल और दो मंजिला इमारत शामिल होंगी। अली अब्बास जफर 9 जनवरी तक इस फिल्म को रोल करने की योजना बना रहे हैं।