रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. diljit dosanjh to make hollywood debut with animated series fables
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 नवंबर 2021 (14:38 IST)

हॉलीवुड में कदम रखने जा रहे दिलजीत दोसांझ, इस एनिमेटेड सीरीज में करेंगे काम

हॉलीवुड में कदम रखने जा रहे दिलजीत दोसांझ, इस एनिमेटेड सीरीज में करेंगे काम - diljit dosanjh to make hollywood debut with animated series fables
बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों के एक्टर दिलजीत दोसांझ उन भारतीय कलाकारों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जो इंटरनेशनल प्रोजेक्‍ट में नजर आने वाले हैं। 

 
दिलजीत दोसांझ को हॉलीवुड के कुछ बड़े नामों के साथ एनिमेटेड सीरीज 'फेबल्स' के लिए साइन किया गया है। वह इस वेंचर में अपनी आवाज देंगे। इस प्रोजेक्ट से जुड़े कलाकारों में रिकी गेरवाइस, जेमाइन क्लेमेंट, नताशा लियोन, जेबी स्मूव, रोमन ग्रिफिन डेविस, एलेक्सा डेमी और जैच वुड्स जैसे नाम शामिल हैं। 
 
दिलजीत ने इस सीरीज का हिस्सा बनने पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने एक न्यूज आर्टिकल शेयर किया है। इसके साथ दिलजीत ने कैप्शन में लिखा, 'फेबल्स आ रिहा ओए।' 
 
बता दें कि 'फेबल्स' ब्रॉन डिजिटल का पहला एनिमेटेड वेंचर होगा जो बैनर के एनीमेशन सेगमेंट को लॉन्च करेगा। इस वेंचर में द टोर्टोइज एंड द हेयर, द लायन एंड द माउस और द बॉय हू क्राय वुल्फ जैसी लोकप्रिय कहानियों को मॉडर्न तरीके से दिखाया जाएगा। 
 
ये भी पढ़ें
'डांस दीवाने 3' के होस्ट राघव जुयाल पर लगा नस्लवादी टिप्पणी करने का आरोप, कंटेस्टेंट के पिता ने कही यह बात