शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. deepika padukone will play agent role in shahrukh khan film pathan
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 नवंबर 2020 (10:44 IST)

शाहरुख खान की 'पठान' में दीपिका पादुकोण निभाएंगी यह किरदार!

शाहरुख खान की 'पठान' में दीपिका पादुकोण निभाएंगी यह किरदार! - deepika padukone will play agent role in shahrukh khan film pathan
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान पिछले काफी समय से फिल्म 'पठान' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यशराज बैनर तले बन रही इस एक्शन पैक्ड फिल्म में शाहरुख के अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं। फिल्म में जहां एक ओर शाहरुख को जबरदस्त एक्शन करते हुए देखा जाएगा। वहीं, अब दीपिका के किरदार का भी खुलासा हो गया है।

 
खबरों के अनुसार फिल्म में दीपिका पादुकोण एक खुफिया एजेंट के किरदार में नजर आने वाली हैं। दीपिका एक ऐसी एजेंट बनी हैं जो प्यार और वार दोनों में ही माहिर हैं। बतायाजा रहा है कि फिल्म में उन्हें शानदार एक्शन सीन्स भी करते हुए देखा जाएगा। 
 
फिल्म में दीपिका का किरदार शाहरुख का मिशन पूरा करने में मदद करता हुआ दिखेगा। कहा जा रहा है कि दीपिका इस फिल्म की शूटिंग बीच में ब्रेक लेते हुए पूरी करेंगी। क्योंकि इस समय वह शकुन बत्रा के निर्देशन में बनने वाली एक अनटाइटल्ड फिल्म की तैयारियों में भी व्यस्त चल रही हैं।
 
दीपिका दिसंबर के मिड में 'पठान' की शूटिंग शुरु करेंगी। इसके बाद वह 2021 में जनवरी से जून तक फिल्म के एक्शन सीन्स को शूट करेंगी। फिल्म में शाहरुख और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम को भी मुख्य किरदार में देखा जाएगा। फिल्म में जॉन खलनायक की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
 
ये भी पढ़ें
इस मलयालम फिल्म के हिन्दी रीमेक में नजर आएंगी जाह्नवी कपूर