सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Salman Khan, Radhe, OTT Platform, Prabhu Deva
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 नवंबर 2020 (06:12 IST)

सलमान खान ने 250 करोड़ का ऑफर ठुकराने में 1 सेकंड भी नहीं लगाया!

सलमान खान ने 250 करोड़ का ऑफर ठुकराने में 1 सेकंड भी नहीं लगाया! - Salman Khan, Radhe, OTT Platform, Prabhu Deva
सलमान खान मनमौजी हैं और वे कब क्या कर बैठे कोई नहीं जानता। उनकी फिल्म राधे बन कर तैयार है और अब इंतजार हो रहा है कि परिस्थितियां सामान्य हो ताकि भाई की फिल्म फैंस तक पहुंच सके। वैसे कहा जा रहा है कि ईद पर फिल्म रिलीज हो सकती है। 
 
फिल्म राधे को लेकर पिछले दिनों कई तरह की बातें हुईं। उनमें से एक ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर थी। बॉलीवुड के तमाम निर्माता ओटीटी प्लेटफॉर्म की शरण में पहुंच गए हैं और दूसरी ओर सिनेमाघर वाले आंसू बहा रहे हैं, लेकिन उनके आंसू पोंछने वाला कोई नहीं है। 
 
सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर वालों को सबसे ज्यादा कमाई सलमान की फिल्मों से होती है और उनसे ज्यादा राधे का इंतजार किसी को नहीं है। 
 
कहा गया कि राधे भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सीधे दिखा दी जाएगी इससे हलचल मचना स्वाभाविक था। सलमान से जुड़े सूत्र के अनुसार एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने सलमान को 250 करोड़ रुपये का ऑफर भी दे डाला था जिस पर किसी का मन डोल जाता। 
 
लेकिन सलमान ने इस ऑफर को ठुकराने में एक सेकंड भी नहीं लिया। साफ कह दिया कि फिल्म तो पहले सिनेमाघर में ही रिलीज होगी। 
 
राधे के निर्देशक प्रभुदेवा ने भी कहा है कि सलमान का फिल्म को पहले डिजीटल पर दिखाने का कोई इरादा नहीं है। इंतजार लंबा जरूर है, लेकिन भाई की फिल्म बड़े परदे पर ही पहले आएगी। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान और टाइगर श्रॉफ साथ करेंगे फिल्म तो मचेगा धमाल!