मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone prepration for acid victim role in meghna gulzars film chhapaak
Written By

छपाक: एसिड विक्टिम के किरदार में ढलने के लिए दीपिका पादुकोण ऐसे कर रहीं तैयारी

दीपिका पादुकोण ने एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित फिल्म छपाक की तैयारी शुरू कर दी है

छपाक: एसिड विक्टिम के किरदार में ढलने के लिए दीपिका पादुकोण ऐसे कर रहीं तैयारी - deepika padukone prepration for acid victim role in meghna gulzars film chhapaak
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण शादी के बाद अपनी पहली फिल्म छपाक की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। यह फिल्म एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग अगले माह से शुरू कर दी जाएगी और इसमें विक्रांत मैसी भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म के साथ ही दीपिका प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू कर रही हैं।


इस वक्त दीपिका अपने लीड रोल की तैयारी कर रही हैं। वह किरदार में ढलने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही हैं। खबरों की माने तो एसिड सर्वाइवर के किरदार में ढलने के लिए दीपिका खूब प्रैक्टिस कर रही हैं और उनकी कहानियों पर भी काम कर रही हैं। दीपिका ने इसके लिए काफी ऑनलाइन रिसर्च की और सीखा कि एसिड अटैक सर्वाइवर्स किस तरह से प्रभावित होते हैं।

दीपिका पादुकोण ने इंटरनेट पर मौजूद लक्ष्मी का हर विडियो और हर फोटो देखा है ताकि वह किरदार बखूबी निभा सकें। खबरों की मानें तो लक्ष्मी उनका पूरा सहयोग कर रही हैं और ऐसी बातें सामने ला रही हैं जो अभी तक पब्लिक को भी नहीं पता। इसके साथ ही मेकर्स ने दीपिका को डीवीडी और एक पेन ड्राइव भी दी गई है जिसमें 10 एसिड सर्वाइवर्स की कहानियों को जिक्र है। 
 
इस फिल्म को राजी डायरेक्टर मेघना गुलजार बना रही हैं। फिल्म में विक्रांत मैसी दीपिका पादुकोण के ऑपोजिट नजर आएंगे। मेघना ने हाल ही में दीपिका पादुकोण के लिए एक ओपन लेटर लिखा था जिसमें उन्होंने उनकी जमकर तारीफ की थी।
ये भी पढ़ें
संजय लीला भंसाली की इस बड़ी फिल्म में काम नहीं करेंगी ऐश्वर्या राय