सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Dangal, Aamir Khan, Shabana Azmi, Sultan
Written By

दंगल बनाम सुल्तान... एक ही सवाल पूछ रहे हैं आमिर खान

दंगल बनाम सुल्तान... एक ही सवाल पूछ रहे हैं आमिर खान - Dangal, Aamir Khan, Shabana Azmi, Sultan
आमिर खान ने हाल ही में शबाना आजमी को 'दंगल' दिखाई। शबाना आजमी को यह पसंद आई और उन्होंने ट्वीट कर 'दंगल' के बारे में अपनी प्रतिक्रिया भी दी। अब आमिर अपने परिचित को दंगल के रशेज़ दिखा रहे हैं। वे बार-बार लोगों से फिल्म के बारे में पूछ रहे हैं। 

आमिर का खास सवाल यही है कि उनकी फिल्म 'सुल्तान' जैसी तो नहीं है? 'दंगल' देखते समय 'सुल्तान' की याद तो नहीं आती? जब लोग जवाब देते हैं कि दंगल और सुल्तान की तुलना नहीं हो सकती। दोनों फिल्में बहुत अलग हैं, भले कुश्ती दोनों फिल्मों में दिखाई गई है। तब आमिर खान चैन की सांस लेते हैं। आमिर घबराए हुए हैं कि कहीं 'दंगल' और 'सुल्तान' की तुलना न हो जाए जो उनकी फिल्म के लिए नुकसान दायक हो। 
 
वैसे, इस प्रश्न का सही उत्तर तो आम जनता ही देगी। ज्यादातर परिचित लोग तो झूठ बोल जाते हैं। कई बार देखा गया है कि ट्रायल शो के दौरान फिल्म निर्माता-निर्देशक और कलाकार के परिचित लोग आते हैं और फिल्म की खूब तारीफ करते हैं। समां ऐसा बांधा जाता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होगी, लेकिन फिल्म रिलीज होते ही फ्लॉप हो जाती है क्योंकि आम जनता को फिल्म पसंद नहीं आती।