सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. corona virus salman khan starts money transfer to 16000 workers
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 अप्रैल 2020 (20:09 IST)

सलमान खान ने निभाया वादा, हजारों दिहाड़ी मजदूरों के अकाउंट्स में जमा किए रुपए

सलमान खान ने निभाया वादा, हजारों दिहाड़ी मजदूरों के अकाउंट्स में जमा किए रुपए - corona virus salman khan starts money transfer to 16000 workers
कोरोना वायरस से जंग लडने के लिए हर कोई मदद कर रहा है। इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए भारत को 21 दिनों तक लॉकडाउन कर दिया गया है, जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हजारों दिहाड़ी मजदूरों को रोजी-रोटी की चिंता सताने लगी थी। लेकिन कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी इनकी मदद के लिए आगे आ गए हैं।

 
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भी फिल्म इंडस्ट्री के 25000 दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का ऐलान किया था। उनके इस कदम की सोशल मीडिया पर भी खूब सराहना हुई। अब खबर है कि सलमान खान ने अपना वादा निभाते हुए डेली वेजेस वर्कर्स के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है। 
खबरों के मुताबिक, सलमान खान ने पहले चरण में डेली वेजेस वर्कर्स के अकाउंट्स में 4.8 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए हैं। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के महासचिव अशोक दुबे ने इसकी पुष्टि की। सलमान खान अगले चरण में भी और डोनेशन देंगे।
 
बताया जा रहा है कि सलमान खान कुल 10.5 करोड़ का डोनेशन डेली वेजेज वर्कर्स को करेंगे। FWICE ने 19,000 वर्कर्स से अकाउंट्स नंबर की डीटेल दी थी। कुछ वर्कर्स ने स्वेच्छा से कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति इस महामारी में खुद का भरण-पोषण करने के लिए ठीक है। उन्होंने एफडब्ल्यूआईसीई से उन लोगों को मदद पहुंचाने की अपील की जिन्हें पैसों की बहुत जरूरत है।
 
अशोक दुबे ने कहा, सलमान खान ने 25000 दिहाड़ी मजदूरों के डिटेल्स मांगे थे और हमने 19000 मजदूरों के डिटेल्स प्राप्त किए थे। इस लिस्ट में 3000 मजदूरों को यशराज फिल्मस से सहायता मिल चुकी थी इसलिए हमने बाकी बचे 16000 दिहाड़ी मजदूरों का विवरण सलमान खान को भेज दिया। उन्होंने पैसे भेजने शुरू भी कर दिए हैं।
 
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस : चेकअप के लिए एक्ट्रेस को होटल लेकर गई बीएमसी की टीम, घंटों इंतजार के बाद भी नहीं पहुंचे डॉक्टर्स