बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. comedian kapil sharma debut song alone is out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023 (14:36 IST)

कपिल शर्मा ने किया सिंगिंग डेब्यू, पहला गाना 'अलोन' हुआ रिलीज

comedian kapil sharma
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक्टिंग के बाद अब सिंगिंग डेब्यू भी कर लिया है। कपिल शर्मा का पहला गाना 'अलोन' रिलीज हो गया है। इस गाने को कपिल के साथ गुरू रंधाना ने गाया है। गाने की शूटिंग मनाली के पहाड़ों में हुई है।

 
यह गाना दिल टूटे आशिकों पर फिल्माया गया है। गाने में कपिल शर्मा और गुरु रंधावा के साथ योगिता बिहानी नजर आ रही हैं। म्यूजिक वीडियो में कपिल की गर्लफ्रेंड उन्हें तन्हा छोड़कर चली जाती हैं। हमेशा सबकों हंसाने वाले कपिल शर्मा इस गाने में रोते हुए नजर आ रहे हैं। 
 
'अलोन' गाने को कपिल शर्मा और रैपर गुरु रंधावा ने गाया है। गाने के लिरिक्स को गुरु रंधावा ने लिखा है और उन्होंने ही इसे कंपोज भी किया है। इस गाने को गुलशन कुमार और टी सीरीज ने प्रस्तुत किया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
बोनी कपूर ने दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी की बायोग्राफी 'श्रीदेवी : द लाइफ ऑफ ए लेजेंड' का किया ऐलान