रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. show teri meri doriyaan angad and sirats wedding inspired by sidharth kiaras wedding
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023 (12:37 IST)

क्या सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की वेडिंग से इंस्पायर्ड है शो 'तेरी मेरी डोरियां' के अंगद और सीरत की शादी?

क्या सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की वेडिंग से इंस्पायर्ड है शो 'तेरी मेरी डोरियां' के अंगद और सीरत की शादी? | show teri meri doriyaan angad and sirats wedding inspired by sidharth kiaras wedding
बॉलीवुड का लवली कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध चुका है। दोनों की शादी का क्रेज अभी लोगों के सिर से उतरा भी नही था कि स्टारप्लस के शो 'तेरी मेरी डोरियां' के मोंगा और बरार परिवार से अंगद और सीरत की ग्रैंड वेंडिग ने लोगों को खूब एंटरटेन किया। 

 
जैसा कि यह शादी एक बड़े सेलिब्रेशन की तरह है, ऐसा माना जाता है कि शादी का पूरी थीन और पैमाना सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की शादी से प्रेरित है।
 
अंगद और सीरत की शादी सबसे प्रतीक्षित सेलिब्रेशन्स में से एक है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फाइनली, जैसा ही ये दो खूबसूरत जोड़ों ने शादी की, उनकी शादी ने निश्चित रूप से जनता का ध्यान खींचा, क्योंकि यह शादी वास्तव में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी से प्रेरित थी। 
 
दूल्हे की शेरवानी से लेकर दुल्हन के लहंगे तक, शादी के गहनों से लेकर शानदार डेकोरेशन्स तक, अंगद और सीरत की शादी के बारे में सब कुछ उतना ही ग्रैंड और शानदार है जितना कि कियारा सिड की शादी में था। इसके अलावा सोर्सेज की मानें तो ये शादी इस समय की सबसे बड़ी और महंगी शादियों में से एक होने वाली है.
 
अंगद और सीरत की शादी बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी से काफी मिलती जुलती है। तेरी मेरी डोरियां पंजाब में एक बहुत ही लोकेशन में सेट है, एक ऐसी सेटिंग जो इसके साथ अद्वितीय रोमांस, उत्साह और ऊर्जा लाती है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर की 'गुलमोहर' का फर्स्ट लुक पोस्टर आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म