गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan film pathaan breaks record of aamir khan dangal enter in 400 crore club
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 8 फ़रवरी 2023 (16:02 IST)

शाहरुख खान की 'पठान' ने तोड़ा आमिर खान की 'दंगल' का 7 साल पुराना रिकॉर्ड

शाहरुख खान की 'पठान' ने तोड़ा आमिर खान की 'दंगल' का 7 साल पुराना रिकॉर्ड | shahrukh khan film pathaan breaks record of aamir khan dangal enter in 400 crore club
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक ऐसे एक्टर हैं जो पिछले 14 सालों से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहें है। उन्होंने 2008 में आई 'गजनी' के साथ अपने इस सफर की शुरूआत की थी। लेकिन फिर 3 इडियट्स, पीके और दंगल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ वो बॉक्स ऑफिस के किंग बने रहें।

 
आमिर खान अपनी ही फिल्मों के बनाए पिछले सारे रिकॉर्ड्स तोड़ते गए। हालांकि अब शाहरुख खान की 'पठान' के साथ उनके ये सारे रिकॉर्ड टूटते नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान की पठान ने आमिर खान की दंगल का 7 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इससे हमें पता चलता है कि कैसे आमिर खान बॉक्स ऑफिस पर पिछले 14 सालों से गजनी, 3 इडियट्स, पीके और दंगल जैसी फिल्मों के साथ टॉप पर रहे हैं। 
 
आमिर खान ने खुद बार-बार रिकॉर्ड बनाया और उसे तोड़ा और अब आखिरकार इस बार किसी और ने उनका ये रिकॉर्ड तोड़ा है। 2008 में जब गजनी रिलीज हुई थी, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि आमिर खान खुद अपने नबंर्स को मात देते हुए टाइमलेस 3 इडियट्स के साथ अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देंगे। लेकिन इसके बाद फिर 2010 की शुरुआत में, दर्शकों ने आमिर खान के रिकॉर्ड तोड़ने का अनुमान लगाना शुरू कर दिया था।
 
सोशल मीडिया पर जाने-माने क्रिटिक और फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कदेल ने अपने विचार शेयर करते हुए बताया कि कैसे आमिर खान पिछले 14 सालों से इस गेम के नंबर वन खिलाड़ी बने हुए हैं। उन्होंने लिखा, मुझे अचानक अहसास हुआ कि पिछले 14 सालों में अलग-अलग फिल्में देने के बाद, आमिर खान ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों के साथ अपनी पोजीशन पर राज किया है और अब एसआरके ने पठान के साथ उनसे यह पोजीशन ले ली है।
 
उन्होंने एक दूसरे पोस्ट में कहा, गजनी पहली थी जिसने 100 करोड़ क्रॉस किया, 3 इडियट्स ने 200 करोड़, पीके 300 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बनी और फिर दंगल पहली ऐसी हिंदी फिल्म थी जिसने लगभग 400 करोड़ का आंकड़ा छुआ था। तो चौदह साल बाद पहली बार ऐसा हुआ जब एक नॉन आमिर खान फिल्म टॉप पर बैठी है। यह कितना अविश्वसनीय है।
 
आमिर खान की बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर फिल्म देने का सिलसिला 2014 में आई पीके और 2016 में आई दंगल के साथ जारी रहा। उस समय दंगल ने मार्केट में ऐसे राज किया जिसे पहले किसी ने कभी नहीं देखा था। यह तेजी से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई और 7 साल तक चली। इससे पहले आमिर खान की गजनी भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म थी, बाद में उनकी 3 इडियट्स 200 करोड़ की कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म थी। 
 
वहीं आमिर खान की पीके भी पहली ऐसी फिल्म थी जिसने 300 करोड़ का बिजनेस किया था और फिर दंगल लगभग 400 करोड़ का आंकड़ा छुने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई। इस लिहाज से देखा जाए तो 14 साल बाद आमिर खान के अलावा किसी और एक्टर की फिल्म तो टॉप पर पहुंचते देखना वाकई कमाल है।
 
दंगल ने 2017 में भारत में नेट 387 करोड़ की कमाई की थी, वहीं वर्ल्ड वाइड फिल्म का कलेक्शन कुल 2000 करोड़ था। लेकिन लोगों को एंटरटेन करने, रिकॉर्ड्स क्रिएट करने और अपनी खुद की विरासत बनाने के बाद दंगल को अब शाहरुख खान की पठान ने कड़ी टक्कर दी है और उसके बराबरी में आकर खड़ी हो गई है, जहां कई लोगों को पहुंचने में काफी परेशानी हुई। हालांकि इस बीच कई फिल्में आईं और चली गईं, लेकिन दंगल की कमाई को कोई छू तक नहीं सका।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'द नाइट मैनेजर' में अनिल कपूर के कूल लुक ने साबित किया 'उम्र बस एक नंबर'