शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bunty aur babli 2 saif ali khan replaces abhishek bachchan because of this reason
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 नवंबर 2021 (16:20 IST)

क्या आदित्य चोपड़ा से मनमुटाव की वजह से अभिषेक बच्चन ने नहीं किया 'बंटी और बबली 2' में काम?

Abhishek Bachchan
'बंटी और बबली 2' दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी, सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी नजर आएंगे। यह फिल्म यशराज बैनर की सुपरहिट फिल्म 'बंटी और बबली' की दूसरी कड़ी है।

 
साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'बंटी और बबली' में रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन मुख्य किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी। लेकिन इसके बावजूद फिल्म के सीक्वल में अभिषेक की जगह सैफ अली खान को लिया है, जिस कारण कई लोग हैरान है।
 
खबरों के अनुसार अभिषेक बच्चन और आदित्य चोपड़ा के बीच फिल्म धूम 3 की शूटिंग के दौरान मनमुटाव हो गया था, जिसके बाद अभिषेक ने यशराज बैनर की धूम फ्रेंचाइजी और बंटी और बबली फ्रेंचाइजी में काम ना करने का फैसला किया था।
 
वहीं अभिषेक बच्‍चन और रानी मुखर्जी का ब्रेकअप भी इसके पीछे वजह मानी जा रही है। बंटी और बबली 2 में अभिषेक के पिता अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे। लेकिन वह भी इस फिल्म के सीक्वल से गायब है। अभिताभ की जगह फिल्म में पंकज त्रिपाठी पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। 
 
ये भी पढ़ें
'पृथ्वीराज' एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर बोलीं- लड़कियों के अधिकारों को लेकर लोगों का मुखर होना जरूरी